लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को इंसानियत और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई. जहां सगे चाचा ने अपने डेढ़ साल के भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस चाचा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. चाचा ने अपने ही भाई के मासूम बेटे को हाइवे किनारे बने नाले पर रखे पत्थरों पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.
मासूम की हत्या की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें- बागपत में मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत
लखनऊ मोहनलालगंज कस्बा निवासी अमित वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. मासूम बच्चा कमरे में सो रहा था कि सुबह करीब साढ़े दस बजे आरोपी चाचा मनीष उसे कमरे से उठा ले गया और कमरे के बाहर बने नाले में पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.
इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मासूम बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपी चाचा मनीष को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी ने बच्चे की हत्या किस वजह से की है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप