लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से एक मासूम की जान चली गई. घटना के बाद आसपास के लोग मासूम को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर लोगों में काफी आक्रोश नजर आया.
क्या है मामला
- मामला राजधानी के पारा क्षेत्र के आलमनगर वार्ड स्थित सोनिया नगर है.
- अशोक मिश्रा का 10 वर्ष का बेटा ऋषभ मिश्रा घर के बाहर खेल रहा था.
- करीब शाम 6 बजे घर के पास लगे खंभे के सपोर्ट में लगे हुए तार पर ऋषभ का हाथ छू गया.
- तार में करंट आने से मासूम बुरी तरीके से झुलस गया.
- आनन-फानन में आसपास के लोग मासूम को लोकबंधु अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद जब बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया तो उन्होंने कह दिया कि मेरे पास समय नहीं है.
-स्थानीय निवासी
इस मामले पर अधिशासी अभियंता से मेरी बात हुई है. उन्होंने सुबह परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है.
-नागेंद्र सिंह, पार्षद के पति, आलम नगर वार्ड