लखनऊ: राजधानी के हसनगंज इलाके के शिया पीजी कॉलेज के पास मक्कागंज में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक मासूम जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. मक्कागंज कॉलोनी में कई दिनों से नगर निगम की टीम कूड़े का ढेर उठाने नहीं आ रही थी. उसी कूड़े के ढेर में एक बम पड़ा हुआ था जिसे मासूम ने गेंद समझकर अपने हाथ में उठा लिया. मासूम बच्चा उस बम को गेंद समझकर खेल रहा था उसी दौरान बम बच्चे के हाथों में ही फट गया. बम फटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में पुलिस की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है, डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बम का शिकार हुआ मासूम
जानकारी के मुताबिक, हसनगंज इलाके के मेहंदी टोला इलाके के रहने वाले राम खेलावन का 12 वर्षीय बेटा सचिन शिया पीजी कॉलेज के पास वाली गली मक्कागंज में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी उसकी नजर कूड़े के ढेर में पड़े हुए बम पर पड़ी. जिसको उस बच्चे ने गेंद समझकर हाथ में उठा लिया और उससे खेलने लगा. बम को गेंद समझकर खेल रहे बच्चे के हाथों में पटाखा फटने से आस-पास में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में बच्चे को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लगाए आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि मक्कागंज इलाके में आए दिन कूड़े का ढेर लगा रहता है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम में शिकायत की, लेकिन नगर निगम ने उसका संज्ञान नहीं लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कूड़े की वजह से संक्रमण फैल रहा है लेकिन, उसके बावजूद नगर निगम द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. आरोप है नगर निगम की इसी लापरवाही के कारण आज एक मासूम बच्चा शिकार हुआ है.
पिता के शिकायती पत्र के आधार पर दर्ज हुआ केस
हसनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा का कहना है कि मंगलवार को शिया पीजी कॉलेज के मक्कागंज के पास कूड़े के ढेर में पड़े पटाखे से 12 साल का सचिन झुलस गया है. जिसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता राम खेलावन के शिकायती पत्र के आधार पर अज्ञात नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.