लखनऊः माल थाना क्षेत्र के बरगदिया के पास गुरुवार को बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी. इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
खेत जा रहा था राम आसरे
आंट गांव निवासी राम आसरे पासी (38) अपने गेंहूं बोये गये खेत मे मांगियां बनाने जा रहा था. रास्ते में उसे कुछ जानने वाले मिल गए. उन्हीं लोगों से राम आसरे सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगा. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार निकला और राम आसरे को टक्कर मार दी. इस हादसे में राम आसरे छिटककर गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया.
ट्रॉमा सेंटर में हुई मौत
टक्कर के बाद आसपास के लोग दौड़े और निजी साधन से घायल को माल सीएचसी पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को ट्रामा सेंटर भेज दिया. घायल युवक ने उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया.
मुकदमा दर्ज
मृतक की पत्नी ने पति को बाइक से ठोकर मारने वाले हरदोई जनपद के थाना अतरौली अंतर्गत बकवा गांव निवासी राजपाल यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक के परिवार में पत्नी पुष्पा, बेटा नीरज (22) और नीरज की एक बेटी पिंकी है. मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था.