लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने विवि से सम्बद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की नियमित एवं भूतपूर्व बीए, बीएससी, बीकॉम, (द्वितीय, तृतीय वर्ष) ललित कला संकाय एवं वार्षिक पाठ्यक्रम आधारित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म के लिए सूचना जारी की है. विवि के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है.
ये छात्र परीक्षा में ले सकते हैं भाग
मीडिया प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षा में कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालय के जो छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे. उन छात्रों को भी परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा. ऐसे छात्रों को परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा नहीं करना होगा. भूतपूर्व छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कर परीक्षा फॉर्म संबंधित संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना होगा. संयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करें. परीक्षा फॉर्म को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट exam.luonline.in,www.lkouniv.ac.in पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल को चुभ गई एक बात तो डॉ. राही मासूम रजा ने लिख दिया 'महाभारत'
संयुक्त महाविद्यालय के प्राचार्य के लिए सूचना जारी
विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य के लिए सूचना जारी की है. ऑनलाइन भरे हुए परीक्षा फार्म का परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक
online fees submission के माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस, एनईएफटी अथवा एचडीएफसी की किसी भी शाखा में जमा कर दें. समस्त परीक्षा फॉर्म की सूची दिनांक 3 अप्रैल तक परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें.