लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को लेकर सख्त नजर आ रही है. पुलिस द्वारा महिला अपराध को कम करने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. ताजा मामला राजधानी के इंदिरा नगर मानस बिहार का है. महिला के आरोपों पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा दिया है.
महिला का आरोप था कि वह मानस कॉम्पलेक्स से होते हुए अपने घर जा रही थी. उसी दौरान कॉम्पलेक्स के ही रहने वाले युवक ने उसके साथ छेड़खानी और अभद्रता की. महिला ने यह शिकायत इंदिरा नगर थाने में की थी. महिला की शिकायत पर थाना इंदिरा नगर में 25 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसके बाद से ही आरोपी की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक के घर दबिश डालकर उसे गिरफ्तार किया और आरोप लगाने वाली महिला के बयान दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर इंदिरा नगर ने बताया कि एक महिला ने मानस कॉम्पलेक्स में रहने वाले युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी अपराध संख्या 351/19 है. यह मुकदमा 354 की आईपीसी धारा में दर्ज किया गया था. आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.