लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला का पहला एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय समर्थक अफगानिस्तान टीम को जिताने के लिए मैदान में पहुंचे हैं. दोनों ही टीमें जी जान लगाकर मैच के दो दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं. मैच शुरू होने के साथ-साथ अब दर्शकों और समर्थकों में भी जमकर जोश है. वहीं इस मैच को देखने के लिए भारतीय समर्थक भी अपनी नीली जर्सी में पहुंचे हुए हैं.
स्टेडियम में 50 हजार लोगों की है बैठने की क्षमता
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की बैठने की क्षमता 50 हजार तक है, लेकिन ज्यादा भीड़ इस मैच को देखने के लिए नहीं आई हुई है. कुछ भारतीय समर्थक यहां पर मैच देखने के लिए आए हुए हैं. वह इस मैदान पर खेल रही अफगानिस्तान टीम का समर्थन करने के लिए आए हुए हैं. वहीं अफगानिस्तान टीम के रशीद खान के फैन फॉलोइंग वाले लोग यहां बहुत देखने को मिले और भारतीय समर्थकों के सबसे फेवरेट खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान है.
दूसरे टी-20 के लिए भारत-बांग्लादेश की टीमें पहुंची राजकोट, देखिए वीडियो