ETV Bharat / state

लग्जरी ट्रेन से करेंगे यात्रा तो फ्री मिलेगा विमान का पास - लखनऊ समाचार

कोरोना के कारण खाली दौड़ रही ट्रेनों को देखते हुए आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोल्डन चेरियट ट्रेन के कई ऑफर भी लाया है. आईआरसीटीसी का छह रात और 7 दिन वाला प्राइड ऑफ कर्नाटक पैकेज फरवरी और मार्च में दो बार शुरू होगा.

लग्जरी ट्रेन से करेंगे यात्रा
लग्जरी ट्रेन से करेंगे यात्रा
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:20 PM IST

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यात्रियों के लिए एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है. आईआरसीटीसी लग्जरी ट्रेन से एक तरफ पर्यटकों को यात्रा कर आएगा तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को वापसी में विमान का टिकट फ्री देगा. यह सुविधा कर्नाटक सरकार की लग्जरी ट्रेन गोल्डन चेरियट के यात्रियों के लिए शुरू की गई है. कोरोना के चलते पिछले साल मार्च में गोल्डन चेरियट लग्जरी ट्रेन के संचालन पर रोक लगाई गई थी.

इतना देना होगा किराया
कोरोना के कारण खाली दौड़ रही ट्रेनों को देखते हुए आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस टूरिस्ट ट्रेन के कई ऑफर भी लाया है. 6 रात और 7 दिन वाले पैकेज में प्रति यात्री 2.8 लाख रुपये किराए में भारतीय यात्रियों के लिए 35% छूट और वापसी में विमान का टिकट दिया जाएगा. वहीं दो रात और तीन दिन वाले पैकेज का किराया 59,999 रुपये रखा गया है. हालांकि इस वाले पैकेट में वापसी में विमान का टिकट नहीं मिलेगा.

भारतीय व विदेशी नागरिक करते हैं सफर
गोल्डन चेरियट ट्रेन, महाराजा एक्सप्रेस और पैलेस ऑन व्हील की तरह एक लग्जरी ट्रेन है. जिसमें भारतीयों के साथ विदेशी नागरिक भी सफर करते हैं. अब गोल्डन चेरियट लग्जरी ट्रेन की शुरुआत अगले माह फिर से होगी. इस ट्रेन के लिए प्राइड ऑफ कर्नाटक और ज्वेल ऑफ साउथ पैकेज भी आईआरसीटीसी ने तैयार कर लिया है. छह रात और 7 दिन वाली प्राइड ऑफ कर्नाटक पैकेज फरवरी और मार्च में दो बार शुरू होगा. यह ट्रेन पर्यटकों को बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, हालेबिदु, चिक्कामगलूरू, हंपी, पत्तदाकाल और एहोल, गोवा की सैर कराएगी, जबकि, मार्च में ज्वेल आफ साउथ लग्जरी ट्रेन बेंगलुरु, मैसूर, हंपी, महाबलीपुरम, थांजवूर, कोचीन, कुमार कोम घुमाएगी.

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यात्रियों के लिए एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है. आईआरसीटीसी लग्जरी ट्रेन से एक तरफ पर्यटकों को यात्रा कर आएगा तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को वापसी में विमान का टिकट फ्री देगा. यह सुविधा कर्नाटक सरकार की लग्जरी ट्रेन गोल्डन चेरियट के यात्रियों के लिए शुरू की गई है. कोरोना के चलते पिछले साल मार्च में गोल्डन चेरियट लग्जरी ट्रेन के संचालन पर रोक लगाई गई थी.

इतना देना होगा किराया
कोरोना के कारण खाली दौड़ रही ट्रेनों को देखते हुए आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस टूरिस्ट ट्रेन के कई ऑफर भी लाया है. 6 रात और 7 दिन वाले पैकेज में प्रति यात्री 2.8 लाख रुपये किराए में भारतीय यात्रियों के लिए 35% छूट और वापसी में विमान का टिकट दिया जाएगा. वहीं दो रात और तीन दिन वाले पैकेज का किराया 59,999 रुपये रखा गया है. हालांकि इस वाले पैकेट में वापसी में विमान का टिकट नहीं मिलेगा.

भारतीय व विदेशी नागरिक करते हैं सफर
गोल्डन चेरियट ट्रेन, महाराजा एक्सप्रेस और पैलेस ऑन व्हील की तरह एक लग्जरी ट्रेन है. जिसमें भारतीयों के साथ विदेशी नागरिक भी सफर करते हैं. अब गोल्डन चेरियट लग्जरी ट्रेन की शुरुआत अगले माह फिर से होगी. इस ट्रेन के लिए प्राइड ऑफ कर्नाटक और ज्वेल ऑफ साउथ पैकेज भी आईआरसीटीसी ने तैयार कर लिया है. छह रात और 7 दिन वाली प्राइड ऑफ कर्नाटक पैकेज फरवरी और मार्च में दो बार शुरू होगा. यह ट्रेन पर्यटकों को बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, हालेबिदु, चिक्कामगलूरू, हंपी, पत्तदाकाल और एहोल, गोवा की सैर कराएगी, जबकि, मार्च में ज्वेल आफ साउथ लग्जरी ट्रेन बेंगलुरु, मैसूर, हंपी, महाबलीपुरम, थांजवूर, कोचीन, कुमार कोम घुमाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.