ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन ने राजभवन घेराव की दी चेतावनी, बदली यातायात व्यवस्था

भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश में आज जगह-जगह प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. राजधानी लखनऊ में भी राजभवन के घेराव का भारतीय किसान यूनियन ने आह्वान किया है. कृषि कानून के विरोध के चलते चल रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया है.

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:38 AM IST

राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था
राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था

लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश में आज यानी शनिवार को जगह-जगह प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. राजधानी लखनऊ में भी राजभवन के घेराव का भारतीय किसान यूनियन ने आह्वान किया है. कृषि कानूनों के विरोध के चलते चल रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया है. आज शहर में घुसने वाले सभी राजमार्गों पर पुलिस को सुबह से ही मुस्तैद कर दिया गया है. शहर के कई प्रमुख रास्तों पर डायवर्जन किया गया है और प्रदर्शन समाप्त होने तक लागू रहेगा. इसलिए घर से बाहर निकलते समय डायवर्जन वाले मार्गों से न निकले, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय किसान यूनियन करेगी राजभवन का घेराव

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं सरकार ने भी किसानों को दो टूक जवाब दे दिया है कि अब वह पीछे हटने वाली नहीं है. वहीं किसानों ने भी आंदोलन तेज करने की धमकी दी है. आज इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने राजभवन घेराव करने की चेतावनी दी है. जिसके चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल सुबह से ही तैनात कर दी गई है.

राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था
राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था

इन प्रमुख मार्गों पर किया गया डायवर्जन

  • अहिमामऊ शहीद पथ मोड से सामान्य यातायात एससीएल चौराहे की तरफ.
  • एचसीएल तिराहे से सामान यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल की तरफ.
  • सीतापुर रोड से बड़े व भारी वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे, अयोध्या रोड की तरफ.
  • सीतापुर रोड से बिठौली तिराहे से टेढ़ी पुलिया चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर.

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • अहिमामऊ शहीद पथ से जाने वाले वाहन संजीवनी आश्रम मोड़ से बाएं, 200 बेड अस्पताल चौराहा, डायल 112, निर्माणाधीन लोहिया संस्थान अंडरपास से पार्थ चौराहा से ओवरहेड टैंक होकर एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी होकर जा सकेंगे.
  • एचसीएल तिराहे से वाहन सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहा, सुल्तानपुर रोड से दाहिने संस्कृति स्कूल तिराहा होकर पार्थ चौराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • सीतापुर रोड की तरफ वाहन बिठौली रेलवे क्रॉसिंग, मुलायम चौराहा, 60 फुटा रोड, गुडंबा थाना, कुर्सी रोड बेहटा से आउटर रिंग रोड किसान पथ होकर चिनहट जा सकेंगे.
  • सीतापुर रोड से आई आईएम चौराहा, दुबग्गा तिराहा, बारह बिरवा, शहीद पथ, कानपुर रोड, कमता शहीद पथ तिराहा, चिनहट तिराहा, इंदिरा नहर होकर या फिर होली रेलवे क्रॉसिंग से गुडंबा थाना कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ से जा सकेंगे.

राजभवन के आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे.
  • रॉयल होटल चौराहे से सीसेडी तिराहा विधान भवन की तरफ.
  • संकल्प वाटिका पुल से नीचे, सिकंदर बाग, हजरतगंज विधान सभा की तरफ.
  • गोमती नगर की तरफ आने वाले वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानसभा के रास्ते नहीं जा सकेंगे.
  • सिकंदर बाग चौराहे से हजरतगंज, विधानसभा की तरफ.
  • परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से हजरतगंज के रास्ते विधानसभा की तरफ.
  • गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरिया बाग और राजभवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.

लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश में आज यानी शनिवार को जगह-जगह प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. राजधानी लखनऊ में भी राजभवन के घेराव का भारतीय किसान यूनियन ने आह्वान किया है. कृषि कानूनों के विरोध के चलते चल रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया है. आज शहर में घुसने वाले सभी राजमार्गों पर पुलिस को सुबह से ही मुस्तैद कर दिया गया है. शहर के कई प्रमुख रास्तों पर डायवर्जन किया गया है और प्रदर्शन समाप्त होने तक लागू रहेगा. इसलिए घर से बाहर निकलते समय डायवर्जन वाले मार्गों से न निकले, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय किसान यूनियन करेगी राजभवन का घेराव

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं सरकार ने भी किसानों को दो टूक जवाब दे दिया है कि अब वह पीछे हटने वाली नहीं है. वहीं किसानों ने भी आंदोलन तेज करने की धमकी दी है. आज इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने राजभवन घेराव करने की चेतावनी दी है. जिसके चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल सुबह से ही तैनात कर दी गई है.

राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था
राजधानी में बदली यातायात व्यवस्था

इन प्रमुख मार्गों पर किया गया डायवर्जन

  • अहिमामऊ शहीद पथ मोड से सामान्य यातायात एससीएल चौराहे की तरफ.
  • एचसीएल तिराहे से सामान यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल की तरफ.
  • सीतापुर रोड से बड़े व भारी वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे, अयोध्या रोड की तरफ.
  • सीतापुर रोड से बिठौली तिराहे से टेढ़ी पुलिया चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर.

इन रास्तों का करें प्रयोग

  • अहिमामऊ शहीद पथ से जाने वाले वाहन संजीवनी आश्रम मोड़ से बाएं, 200 बेड अस्पताल चौराहा, डायल 112, निर्माणाधीन लोहिया संस्थान अंडरपास से पार्थ चौराहा से ओवरहेड टैंक होकर एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी होकर जा सकेंगे.
  • एचसीएल तिराहे से वाहन सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहा, सुल्तानपुर रोड से दाहिने संस्कृति स्कूल तिराहा होकर पार्थ चौराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • सीतापुर रोड की तरफ वाहन बिठौली रेलवे क्रॉसिंग, मुलायम चौराहा, 60 फुटा रोड, गुडंबा थाना, कुर्सी रोड बेहटा से आउटर रिंग रोड किसान पथ होकर चिनहट जा सकेंगे.
  • सीतापुर रोड से आई आईएम चौराहा, दुबग्गा तिराहा, बारह बिरवा, शहीद पथ, कानपुर रोड, कमता शहीद पथ तिराहा, चिनहट तिराहा, इंदिरा नहर होकर या फिर होली रेलवे क्रॉसिंग से गुडंबा थाना कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ से जा सकेंगे.

राजभवन के आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे.
  • रॉयल होटल चौराहे से सीसेडी तिराहा विधान भवन की तरफ.
  • संकल्प वाटिका पुल से नीचे, सिकंदर बाग, हजरतगंज विधान सभा की तरफ.
  • गोमती नगर की तरफ आने वाले वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानसभा के रास्ते नहीं जा सकेंगे.
  • सिकंदर बाग चौराहे से हजरतगंज, विधानसभा की तरफ.
  • परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से हजरतगंज के रास्ते विधानसभा की तरफ.
  • गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरिया बाग और राजभवन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.