लखनऊः पूरे देश में कोरोना महामारी के खौफ से लोग सहमे हुए हैं. वहीं कुछ कोरोना वॉरियर्स दिन-रात इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं पर रविवार की सुबह भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मिलकर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.
पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला
रविवार की सुबह देश भर में भारतीय वायु सेना, जल सेना और थल सेना ने कोरोना वॉरियर्स पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. इसी कड़ी में लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई कोविड-19 अस्पतालों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. भारतीय सेना द्वारा की गई पुष्प वर्षा से कोरोना वॉरियर्स काफी खुश नजर आए साथ ही उनका हौसला और बढ़ गया.
इसे पढ़ें-लखनऊ में 8 और मिले कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 222
कोरोना वॉरियर्स ने भारतीय सेना को दिया धन्यवाद
रविवार को लखनऊ में कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया. कोरोना से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ ने सेना की इस पहल की सराहना करते हुए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया. इस दौरान लखनऊ के एसजीपीजीआई के पैरामेडिकल स्टाफ ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एयरफोर्स के द्वारा जो मनोबल बढ़ाया गया है, उसके लिए हम डिफेंस और सरकार सभी को धन्यवाद देते हैं.