लखनऊ : मध्य कमान की तरफ से सेना के शौर्य के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए शनिवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में अपनी सेना को जानें कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेना को करीब से जानने और समझने के लिए आम लोग यहां पहुंचे. कई स्कूलों के छात्र भी यहां पर सेना के जवानों द्वारा इस्तेमाल होने वाले हथियारों को देखकर आश्चर्यचकित हुए. सेना की तरफ से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक हथियार आम जनता के लिए प्रदर्शित किए गए.
सेना की तरफ से आयोजित कार्यक्रम अपनी सेना को जानें में एक से बढ़कर एक हथियारों की प्रदर्शनी लगी. युद्ध के दौरान या फिर गश्त के समय रात में इस्तेमाल होने वाले औजार और लेजर कैमरों से लैस हथियारों को जनता के सामने प्रदर्शित किया गया. सेना बैंड ने एक से बढ़कर एक वीर रस से ओतप्रेत गानों की प्रस्तुति दी. अत्याधुनिक हथियारों और सेना बैंड की परफॉर्मेंस ने छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सेना की तरफ से प्रदर्शित किए गए हथियारों में लेजर रेंज फाइंडर जो 20 किलोमीटर तक कवर करता है. हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर रात में वाहनों के तीन किलोमीटर टारगेट को देख लेता है और 1.5 किलोमीटर पर उसकी पिक्चर दिखाने लगता है? पैसिव नाइट विजन निनो एमके से गाड़ियों की हलचल एक किलोमीटर से और मानव की हलचल 800 मीटर तक पहचान करने में सक्षम है. 600 मीटर तक आकृति बनाकर दे देता है. स्पॉटर स्कोप माइन डिटेक्टर 9 एमेटेक्स 81 एमएम मोर्टार की 90 मीटर से पांच किलोमीटर तक की मारक क्षमता है.
एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल चार किलोमीटर, 30 एमएम ऑटोमेटिक ग्रेनेड सिस्टम की मार 1700 मीटर है. ये दुश्मन की गाड़ी को उड़ा सकता है. 7.62 मीडियम मशीन गन 1800 मीटर तक दुश्मनों का सफाया कर सकती है. 84 एमएम रॉकेट लांचर चार एमएम दुश्मन के टैंक को 700 मीटर और बंकर को 1000 मीटर तक ध्वस्त कर सकता है. 51 एमएम मोटर 180 मीटर तक मार करता है. 40 एमएम मल्टी शॉट ग्रनेड लांचर 30 मीटर तक की मार. 800 मीटर तक दुश्मन को मार गिराने वाला 7.62 एमएम नेगिव आईएमजी. Sig sauer 716 असाल्ट रायफल 500 मीटर, स्नाइपर राइफल 800 मीटर. इसके अलावा 47 राइफल, 400 लाइट मशीन गन प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए. बता दें, सेना की तरफ से अपनी सेना को जानें कार्यक्रम समय-समय पर आम जनता के लिए आयोजित किया जाता है. जिसमें लोग जिन हथियारों से सेना के जवान लैस रहते हैं. उनको करीब से देख सकते हैं. उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह काफी रोमांचपूर्ण दृश्य होता है.