लखनऊ : भारतीय थल सेना अध्यक्ष एमएम नरवणे गुरुवार शाम 8:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह मध्य कमान जाएंगे. उन्हें वहां एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होना है. शुक्रवार को जनरल सीतापुर रवाना होंगे. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान थलसेना अध्यक्ष कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. थलसेना अध्यक्ष के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. सेना की एक क्विक रिएक्शन टीम की तैनाती भी वहां की गई.
यह भी पढ़ें : बिल्डर को धमकाने का ऑडियो वायरल होने पर दारोगा लाइन हाजिर
जवानों की ट्रेनिंग के आधुनिकीकरण पर भी होगी चर्चा
दो दिवसीय प्रवास के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने लखनऊ पहुंचे. वह शुक्रवार को सीतापुर में परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पैतृक गांव जाएंगे. यहां सेना द्वारा बनवाए गए मेमोरियल का लोकार्पण करेंगे. सूत्रों के मुताबिक मध्य कमान के वरिष्ठ सैन्य अफसरों के साथ उत्तराखंड से सटी भारत चीन सीमा के वर्तमान स्थिति और जवानों की ट्रेनिंग के आधुनिकीकरण पर भी चर्चा करेंगे.