महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने रविवार को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, 'बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.'
गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायक हो सकते हैं बागी, मान मनौव्वल के लिए पहुंचे मुकुल वासनिक
नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी है. पार्टी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वासनिक रात में ही पणजी पहुंच गए और विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है. गोवा में कांग्रेस के 11 में से पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पाने के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक से राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रविवार को गोवा जाने को कहा.
अवमानना का मामला: कोर्ट विजय माल्या की सजा की अवधि पर आज सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी एवं भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सजा की अवधि पर 11 जुलाई को फैसला सुनाएगा. माल्या पर उनके किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है.
नवोदय विद्यालय भर्ती 2022: खुशखबरी! शिक्षक पदों के लिए मांगे गए आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया
लखनऊः नवोदय विद्यालय समिति ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टीजीटी पदों के लिए 1500 रुपए और पीजीटी पदों के लिए 1800 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
भीमा कोरेगांव मामला: उच्चतम न्यायालय वरवर राव की याचिका पर आज सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट में आज तेलुगू कवि और भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले के एक आरोपी की याचिका पर सुनवाई होगी. यह मामला 31 दिसंबर, 2017 को पुणे में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में दिए गए कथित भड़काऊ भाषणों से संबंधित है, जिसके बारे में पुलिस ने दावा किया कि अगले दिन पश्चिमी महाराष्ट्र के शहर के बाहरी इलाके में स्थित कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास हिंसा हुई.
JEE Main Result 2022: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली : जेईई मेन रिजल्ट 2022 की घोषणा की दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2022 ऑनलाइन जारी किया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) सत्र 1, या जून 2022 सत्र परिणाम 11 जुलाई (मध्यरात्रि के बाद) को घोषित किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है.
सीएम योगी करेंगे विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ, किसानों को देंगे अंश प्रमाण पत्र
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास से करेंगे. इस अवसर पर सीएम जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 नवदम्पतियों को शगुन किट वितरण की जाएगी. परिवार कल्याण विषयक हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर द्वारा टेलिकन्सल्टेशन का प्रेजेंटेशन व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से संवाद करने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
शाही ईदगाह-श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई आज, वादी पक्ष जवाब दाखिल करेगा
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर सुनवाई आज होगी. 7 जुलाई को विपक्ष में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता ने न्यायालय में दलीलें पेश की थीं. न्यायालय में 30 मिनट तक बहस होने के बाद मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई तय कर दी थी. आज वादी पक्ष के अधिवक्ता दलील का न्यायालय में जवाब दाखिल करेंगे.
PMNAM MELA 2022: यूपी के 25 जिलों में पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आज
लखनऊ: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय करिअर के अवसरों और व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए देशभर में प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन के तहत आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता यानी अप्रेंटिसशिप मेला (Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela) आयोजित कर रहा है. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में अब तक 1,88,410 आवेदकों ने प्रशिक्षुता मेले में भाग लिया है और 67,035 अप्रेंटिसशिप ऑफर की जा चुकी हैं.
महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त
टेरासा(स्पेन): भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. क्रॉसओवर मैच भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह पहली-तीन तिमाहियों में एक करीबी मुकाबला था, लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप