लखनऊ: राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मार्च को इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच एक दिवसीय डे-नाइक क्रिकेट मैच खेला जाना है, जिसको लेकर राजधानी पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 13 तारीख को दोनों टीमें लखनऊ पहुंच जाएंगी. 14 तारीख को अभ्यास करेंगी.
इस दौरान होटल में एक डीसीपी, दो एडीसीपी, दो एसीपी, 18 निरीक्षक, 60 उपनिरीक्षक, 10 हेड कांस्टेबल और 205 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. क्रिकेट खिलाड़ियों की फ्लीट में दो एसीपी, दस उपनिरीक्षक, 10 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है.
क्रिकेट स्टेडियम में त्रिस्तरीय इनर कार्डन, मध्य कार्डन एवं आउटर कार्डन कि सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पूरे स्टेडियम को कैमरे से लैस किया गया है. मुख्य प्रवेश द्वार पर खाद्य पेय पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, पत्थर, घातक सामग्री वस्तुओं के साथ ही काले झंडे, नारे, तख्ती, प्रदर्शन सामग्री भी प्रतिबंधित है.
स्टेडियम में करीब 40000 दर्शक मैच देखने आएंगे. वहीं क्रिकेट स्टेडियम में सिविल पुलिस बल के पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस उपायुक्त, क्षेत्राधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, आरक्षी, महिला आरक्षी, 8 कंपनी पीएसी, सीएपीएफ की ड्यूटी लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें:-अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें