कुशीनगर/महोबा : जिले के राजकीय बीज गोदामों व खाद समितियों में बीते दो सप्ताह से किसान चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं. रबी की फसल की बुआई का सीजन होने के बाद भी जिले में सरकारी सेंटरों से खाद और बीज गायब है. कुशीनगर में गेहूं के बीज व खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं.
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर में कुल 345बी पैक्स समितियों में 14 सक्रिय समितियां हैं. इनमें 91 समितियों को पिछले 16 अक्टूबर को प्रथम राउंड में 571 मीट्रिक टन डीएपी, 381 मीट्रिक टन एनपीके व 108 गट्टा नैनो डीएपी भेजा गया था. बीच में पिछले तीन नवंबर को 50 समितियों में प्रीप्रोजिसनिंग 500 मीट्रिक टन डीएपी खाद भेजा गया, जो समितियों के माध्यम से खाद का वितरण हो चुका है, वहीं विभाग का दावा है कि समितियों पर खाद का स्टॉक किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार से पहले विभाग को 300 एमटी प्राइवेट व एनएफएल डीएपी खाद मिली थी. उसे दो बार में 21-21 समितियों को मिलाकर कुल 42 समितियों को भेजा गया है. वहीं विभाग का दावा है कि खाद का स्टॉक समितियों में 800 यूरिया, 225 डीएपी, 155 मीट्रिक टन एनपीकेएस उपलब्ध है. रिजर्व में डीएपी 500, यूरिया 4602 व 1050 मीट्रिक टन सामान्य यूरिया मौजूद है.
किसानों का कहना है कि समितियों से खाद गायब होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पडरौना समेत निशुनपुरा ब्लॉक की समितियों में खाद न होने के कारण किसानों को रबी के सीजन में खाद व बीज उपलब्ध नहीं है. समितियों पर खाद के लिए डिमांड की गई है. किसानों का कहना है कि समितियों से खाद नहीं मिलने के कारण प्राइवेट दुकानों से महंगे दाम पर खाद की खरीदारी करनी पड़ रही है.
कुशीनगर जिले के सहायता निबंधक सहकारिता एव सहायक आयुक्त नीरज गौंड ने बताया कि जिले की अधिकांश समितियों को खाद मुहैया कराई गई है. जिले को 300 मीट्रिक टन एनएफएल डीएवी खाद समितियों को भेजी जा रही है. किसानों को खाद के लिए घबराने की जरूरत नहीं है. डिमांड भजी गई है. रिमाइंडर भी लगातार भेजा जा रहा है. शीघ्र ही खाद की बड़ी खेप जिले को मिलने वाली है.
महोबा में खाद लूट की वारदात को बताया अफवाह : महोबा जिला मुख्यालय के बडीहाट मोहल्ला स्थित सोसाइटी में खाद लूट की खबर को जिला प्रशासन ने भ्रामक और पूरी तरह निराधार बताया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, नायाब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सोसाइटी में खाद की बोरियों को रख लिया था. उपजिलाधिकारी ने खंडन करते हुए कहा कि किसी भी तरीके की लूट नहीं हुई है. खाद की रैक आने के बाद लगातार किसानों को खाद बांटी जा रही है. किसानों को किसी भी तरीके से कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है और न ही सड़क जाम करने की जरूरत है, फिलहाल किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है. उपजिलाधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी भी तरीके की लूट नहीं हुई है. लूट की घटना पूरी तरीके से भ्रामक है और यह सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : VIDEO : यूपी में DAP खाद के लिए रजाई-कंबल लेकर समितियों पर डटे किसान, बोले- हमारी कहीं सुनवाई नहीं
यह भी पढ़ें : यूपी में DAP खाद की कालाबाजारी, आगरा में चार खाद विक्रेताओं के खिलाफ FIR