ETV Bharat / entertainment

I Want To Talk X Review: अभिषेक बच्चन के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, फिल्म देखने से पहले जरूर देखें दर्शकों के रिएक्शन - I WANT TO TALK X REVIEW

अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' रिलीज हो चुकी है, नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं.

I want to talk X Review
आई वॉन्ट टू टॉक एक्स रीव्यू (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 22, 2024, 4:08 PM IST

मुंबई: शूजीत सरकार की फिल्में जबरदस्त स्टोरी के साथ इमोशन से भरपूर राइड होती है. उनकी नई रिलीज आई वॉन्ट टू टॉक है जिसमें अभिषेक बच्चन ने लीड रोल प्ले किया है. आई वॉन्ट टू टॉक थिएटर में 22 नवंबर को रिलीज हुई है इसे देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर अपने रिएक्शन दिए हैं. अगर आप भी अभिषेक की यह फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं या वीकेंड पर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो दर्शकों के इन रिएक्शन को देखकर आई वॉन्ट टू टॉक देखने का प्लान कर सकते हैं. आई वॉन्ट टू टॉक में अभिषेक बच्चन एक बेटी के सिंगल फादर हैं जो मेडिकल डायग्नोसिस से गुजर रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म में दर्शकों को अभिषेक की परफॉर्मेंस कैसी लगी.

ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

22 नवंबर को रिलीज हुई आई वॉन्ट टू टॉक पर दर्शकों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई इसे अभिषेक के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं वहीं कोई उन्हें कम रेटिंग वाला बेस्ट एक्टर बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को फिल्म का डायरेक्शन काफी पसंद आ रहा है क्योंकि एक सिंगल फादर का अपनी बेटी के साथ टफ रिलेशन दिखाना एक यूनिक आइडिया है जो सभी को पसंद आ रहा है. वहीं शूजीत सरकार ने इस फिल्म में भी इमोशंस से भरे सीन रखे हैं जो दर्शकों को कहानी से बांधे रखते हैं.

अभिषेक के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'हिंदी सिनेमा के सबसे अंडर रेटेड स्टार अभिषेक बच्चन ने एक और मास्टरपीस दिया है. मस्ट वॉच फिल्म'. एक ने कमेंट किया, 'इमोशन से भरपूर आई वॉन्ट टू टॉक जबरदस्त फिल्म है, अभिषेक की एक्टिंग से लेकर शूजीत का डायरेक्शन टू द पॉइंट'. एक ने लिखा, 'आई वॉन्ट टू टॉक अभिषेक के करियर की बेस्ट फिल्म है, वहीं शूजीत सरकार ने पिता और बेटी के कॉम्लेक्स रिलेशनशिप को बड़े ही शानदार तरीके से बताया है'.

जीवन बदल देने वाली सर्जरी का सामना कर रहे यूएसए स्थित एनआरआई अर्जुन, सिंगल पैरेंट के रूप में अपनी बेटी के साथ एक कॉम्लेक्स रिलेशनशिप निभाते हैं जबकि वह मेडिकल डायग्नोसिस से भी गुजर रहे हैं. अभिषेक के अलावा, फिल्म में अहिल्या बामरू (जो उनकी बेटी की भूमिका निभाती हैं), बनिता संधू, जॉनी लीवर, पियरले माने जैसे कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शूजीत सरकार की फिल्में जबरदस्त स्टोरी के साथ इमोशन से भरपूर राइड होती है. उनकी नई रिलीज आई वॉन्ट टू टॉक है जिसमें अभिषेक बच्चन ने लीड रोल प्ले किया है. आई वॉन्ट टू टॉक थिएटर में 22 नवंबर को रिलीज हुई है इसे देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर अपने रिएक्शन दिए हैं. अगर आप भी अभिषेक की यह फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं या वीकेंड पर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो दर्शकों के इन रिएक्शन को देखकर आई वॉन्ट टू टॉक देखने का प्लान कर सकते हैं. आई वॉन्ट टू टॉक में अभिषेक बच्चन एक बेटी के सिंगल फादर हैं जो मेडिकल डायग्नोसिस से गुजर रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म में दर्शकों को अभिषेक की परफॉर्मेंस कैसी लगी.

ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

22 नवंबर को रिलीज हुई आई वॉन्ट टू टॉक पर दर्शकों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई इसे अभिषेक के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं वहीं कोई उन्हें कम रेटिंग वाला बेस्ट एक्टर बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को फिल्म का डायरेक्शन काफी पसंद आ रहा है क्योंकि एक सिंगल फादर का अपनी बेटी के साथ टफ रिलेशन दिखाना एक यूनिक आइडिया है जो सभी को पसंद आ रहा है. वहीं शूजीत सरकार ने इस फिल्म में भी इमोशंस से भरे सीन रखे हैं जो दर्शकों को कहानी से बांधे रखते हैं.

अभिषेक के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'हिंदी सिनेमा के सबसे अंडर रेटेड स्टार अभिषेक बच्चन ने एक और मास्टरपीस दिया है. मस्ट वॉच फिल्म'. एक ने कमेंट किया, 'इमोशन से भरपूर आई वॉन्ट टू टॉक जबरदस्त फिल्म है, अभिषेक की एक्टिंग से लेकर शूजीत का डायरेक्शन टू द पॉइंट'. एक ने लिखा, 'आई वॉन्ट टू टॉक अभिषेक के करियर की बेस्ट फिल्म है, वहीं शूजीत सरकार ने पिता और बेटी के कॉम्लेक्स रिलेशनशिप को बड़े ही शानदार तरीके से बताया है'.

जीवन बदल देने वाली सर्जरी का सामना कर रहे यूएसए स्थित एनआरआई अर्जुन, सिंगल पैरेंट के रूप में अपनी बेटी के साथ एक कॉम्लेक्स रिलेशनशिप निभाते हैं जबकि वह मेडिकल डायग्नोसिस से भी गुजर रहे हैं. अभिषेक के अलावा, फिल्म में अहिल्या बामरू (जो उनकी बेटी की भूमिका निभाती हैं), बनिता संधू, जॉनी लीवर, पियरले माने जैसे कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.