ETV Bharat / state

भारत महोत्सव 2021: कलाकारों ने दिखाई देश की संस्कृति, लोगों ने चखा देशभर के व्यंजनों का स्वाद - आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम

लखनऊ में आयोजित भारत महोत्सव 2021 की गीतों, संध्या लोक नृत्य व स्वादिष्ट व्यंजनों ने मोहा लोगों का मन. 15 दिनों तक चलने वाले महोत्सव में लगी है एक हजार स्टॉल, बाहरी राज्यों से दुकानदारों ने लगाई है अपनी दुकान. आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम है 30 नवंबर से शुरू हुए महोत्सव की थीम.

भारत महोत्सव 2021
भारत महोत्सव 2021
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:13 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के संपूर्ण भारत के कला संस्कृति के प्रतीक कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की द्वितीय संस्कृति संध्या में कुसुम वर्मा की अवधि गीतों, संध्या लोक नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. भारत हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर से शुरू हुआ है और यह महोत्सव 15 दिनों तक रहेगा. महोत्सव में एक हजार स्टॉल लगी है. जिसमें बाहरी राज्य से दुकानदार व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई है.

मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया और विशिष्ट अतिथि मलिहाबाद की विधायिका जया देवी कौशल (पत्नी कौशल किशोर सांसद) ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और विशेष अतिथि मलिहाबाद की विधायिका जया देवी कौशल को पुष्प अंग, वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर भारत महोत्सव गौरव सम्मान से सम्मानित किया.

भारत महोत्सव सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गणेश स्तुति से हुआ. जिसके क्रम में रागनी पूजा जायसवाल ने नृत्य निर्देशन अनु जयसवाल, आयुष यादव ने जय गणेश जय गणेश देवा पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवान गणेश जी की भक्ति का ध्यान कराया. भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के बाद कुसुम पांडे, सजिदा हुसैन, सिम्पल शर्मा, नेहा गौतम समेत अन्य मॉडलों ने सर्वधर्म सम्भाव के तहत विभिन्न धर्मों की पारंपरिक वेशभूषा में भारतीय संस्कृति की अद्भुत छटा बिखेरी.

यह भी पढ़ें- धूमधाम से मनाई गई राजा महेंद्र प्रताप की 135 वीं जयंती, लोगों की मांग- 'उनके नाम पर हो यूपी के इस जिले का नाम'


हनु जयसवाल, मिस्टी सिंह, श्री सिंह, कुमकुम सिंह, आयुष यादव, विनीत कुमार, आयुष जायसवाल सहित अन्य बच्चों ने किड्स मॉडलिंग के तहत रैंप पर कैट वॉक पर दर्शकों का दिल जीता. लोक गायिका कुसुम वर्मा ने अवधी गायन से काफी सुर्खियां बटोरी. कुसुम वर्मा ने सर्वप्रथम अपनी सखियों पूर्विका पांडे, पूजा गौतम और कामिनी संघ लोकगीतों के जरिए श्रीराम विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत की. कुसुम ने अपनी खनकती हुई आवाज में फुलवारी गीत ... बगिया में आए रघुनाथ झमकी उठे गजरा हां रे हां रे.... गारी- हमारी सीता है गोरी किशोरी, तोहार राम करिया हैं.

यह होंगे आयोजन
महोत्सव में निशुल्क भारत टैलेंट हंट 2021 सहित गायन, नृत्य, वादन, किड्स मॉडलिंग हो चुके हैं. अब मेहंदी, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, सिलाई, चित्रकला, निबंध, लेखन, साइकिल रेस, खो-खो, कबड्डी, मिस्टर-मिस और मिसेज भारत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिताएं रोजाना सुबह 11 बजे से होगी. काव्य सम्मेलन, कॉमेडी नाइट व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. महोत्सव में देशभर के व्यंजनों का स्वादएनपी सिंह ने बताया कि फूड जोन में राजस्थानी, पंजाबी, साउथ इंडियन, गुजराती सहित देशभर के व्यंजनों का स्वाद यहां पर लोगों को मिल रहा है. बच्चों के लिए आकर्षक झूले व देश के प्रसिद्ध हस्तशिल्प उपलब्ध है.

30 नवंबर से शुरू हुए महोत्सव की थींम 'आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम' है। इस 15 दिवसीय महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के 28 राज्यों की संस्कृति, हस्तशिल्प, लोक संगीत, नृत्य, खान-पान के अलावा वहां की और भी चीजें आने वाले लोगों को दिखाई पड़ेगी। महोत्सव में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हो रही हैं. भारत महोत्सव का आयोजन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के संपूर्ण भारत के कला संस्कृति के प्रतीक कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना में चल रहे भारत महोत्सव 2021 की द्वितीय संस्कृति संध्या में कुसुम वर्मा की अवधि गीतों, संध्या लोक नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया. भारत हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर से शुरू हुआ है और यह महोत्सव 15 दिनों तक रहेगा. महोत्सव में एक हजार स्टॉल लगी है. जिसमें बाहरी राज्य से दुकानदार व्यापारियों ने अपनी दुकान लगाई है.

मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया और विशिष्ट अतिथि मलिहाबाद की विधायिका जया देवी कौशल (पत्नी कौशल किशोर सांसद) ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और विशेष अतिथि मलिहाबाद की विधायिका जया देवी कौशल को पुष्प अंग, वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर भारत महोत्सव गौरव सम्मान से सम्मानित किया.

भारत महोत्सव सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गणेश स्तुति से हुआ. जिसके क्रम में रागनी पूजा जायसवाल ने नृत्य निर्देशन अनु जयसवाल, आयुष यादव ने जय गणेश जय गणेश देवा पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवान गणेश जी की भक्ति का ध्यान कराया. भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के बाद कुसुम पांडे, सजिदा हुसैन, सिम्पल शर्मा, नेहा गौतम समेत अन्य मॉडलों ने सर्वधर्म सम्भाव के तहत विभिन्न धर्मों की पारंपरिक वेशभूषा में भारतीय संस्कृति की अद्भुत छटा बिखेरी.

यह भी पढ़ें- धूमधाम से मनाई गई राजा महेंद्र प्रताप की 135 वीं जयंती, लोगों की मांग- 'उनके नाम पर हो यूपी के इस जिले का नाम'


हनु जयसवाल, मिस्टी सिंह, श्री सिंह, कुमकुम सिंह, आयुष यादव, विनीत कुमार, आयुष जायसवाल सहित अन्य बच्चों ने किड्स मॉडलिंग के तहत रैंप पर कैट वॉक पर दर्शकों का दिल जीता. लोक गायिका कुसुम वर्मा ने अवधी गायन से काफी सुर्खियां बटोरी. कुसुम वर्मा ने सर्वप्रथम अपनी सखियों पूर्विका पांडे, पूजा गौतम और कामिनी संघ लोकगीतों के जरिए श्रीराम विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत की. कुसुम ने अपनी खनकती हुई आवाज में फुलवारी गीत ... बगिया में आए रघुनाथ झमकी उठे गजरा हां रे हां रे.... गारी- हमारी सीता है गोरी किशोरी, तोहार राम करिया हैं.

यह होंगे आयोजन
महोत्सव में निशुल्क भारत टैलेंट हंट 2021 सहित गायन, नृत्य, वादन, किड्स मॉडलिंग हो चुके हैं. अब मेहंदी, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, सिलाई, चित्रकला, निबंध, लेखन, साइकिल रेस, खो-खो, कबड्डी, मिस्टर-मिस और मिसेज भारत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिताएं रोजाना सुबह 11 बजे से होगी. काव्य सम्मेलन, कॉमेडी नाइट व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. महोत्सव में देशभर के व्यंजनों का स्वादएनपी सिंह ने बताया कि फूड जोन में राजस्थानी, पंजाबी, साउथ इंडियन, गुजराती सहित देशभर के व्यंजनों का स्वाद यहां पर लोगों को मिल रहा है. बच्चों के लिए आकर्षक झूले व देश के प्रसिद्ध हस्तशिल्प उपलब्ध है.

30 नवंबर से शुरू हुए महोत्सव की थींम 'आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम' है। इस 15 दिवसीय महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के 28 राज्यों की संस्कृति, हस्तशिल्प, लोक संगीत, नृत्य, खान-पान के अलावा वहां की और भी चीजें आने वाले लोगों को दिखाई पड़ेगी। महोत्सव में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हो रही हैं. भारत महोत्सव का आयोजन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.