ETV Bharat / state

भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन....20 मकाऊ बंदर बने पूरे देश के लिए संकटमोचक - डॉ. बलराम भार्गव

100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने वाले भारत की कोरोना वैक्सीन की खोज भी एक बड़ी उपलब्धि है. यह वैक्सीन खोजने के लिए भारत को कई तरह के प्रयास करने पड़े. अंत में 20 मकाऊ बंदरों पर किए गए शोध से कोरोना की वैक्सीन खोजने में सफलता मिल सकी. पढ़िए पूरी खबर...

भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन.
भारत ने ऐसे खोजी कोरोना की वैक्सीन.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:03 PM IST

लखनऊः केजीएमयू में शनिवार को रिसर्च शोकेस कार्यक्रम में भाग लेने मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन खोजने के प्रयास और सफलता की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी फैली तो देश के सभी संस्थान एकजुट हो गए. इसके बाद शुरू हुई वैक्सीन की खोज. किसी वैक्सीन की खोज के लिए कई चरणों में ट्रायल होता है. इसमें खरगोश, चूहा, बड़ा चूहा और फिर बंदर आते हैं. इसके बाद इंसानों पर ट्रायल होता है. जब को वैक्सीन के ट्रायल के लिए बंदरों का नंबर आया तो पता चला कि शहरों में बंदर ही नहीं हैं.

जानकारी देते भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव.
जानकारी देते भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव.

लॉकडाउन की वजह से शहर में भोजन न मिलने से सभी बंदर जंगलों की ओर चले गए हैं. बंदरों की कमी ने हमारी दुश्वारियां बढ़ा दीं. वन विभाग, एनीमल हैसबंडरी समेत कई विभागों से मदद मांगी मगर सफलता नहीं मिली.



कुछ देश वैक्सीन ट्रॉयल के लिए चीन से बंदर मंगा रहे थे. वहां बंदरों की ब्रीडिंग होती है. भारत ने तय किया कि चीन से बंदर नहीं मंगाए जाएंगे.

बड़ी मशक्कत के बाद कर्नाटका, महाराष्ट्र और तेलंगाना के जंगलों से 20 मकाऊ बंदर पकड़कर लाए गए. इसके बाद उनका एक्सरे व अन्य जांचें कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ेंः Swachh Survekshan 2021: काशी देश की बेस्ट गंगा टाउन...यूपी के 18 शहरों को मिले ये पुरस्कार




डॉ भार्गव के मुताबिक दुश्वारियां यहीं खत्म नहीं हुई. बंदरों को वैक्सीन तो लगा दी गई. समस्या यह खड़ी हुई कि अब ब्रांकोस्कोपी के माध्यम से कोरोना वायरस इन बंदरों के गले तक कौन पहुंचाए.

इसके लिए सेना के विशेषज्ञों से मदद मांगी गई. दो विशेषज्ञ मिलने के बाद बंदरों के गले में ब्रांकोस्कोपी के माध्यम से वायरस दाखिल किए गए.


बंदरों के शरीर में कोरोना वायरस चले गए. इसके 14 दिन बाद जांच कराई गई. जांच में वायरस का प्रभाव नहीं दिखा. इस नतीजे ने हमें उत्साहित कर दिया.

डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक 68 दिनों तक बंदरों की निगरानी की गई. उन्होंने बताया कि कोरोना से मुकाबले के लिए हमें स्वदेशी कोवैक्सीन मिल गई. यह वैक्सीन कोरोना से लड़ाई में बेहद कारगर साबित हुई. इस दौरान बेस्ट रिसर्च वाले केजीएमयू के चिकित्सकों को अवार्ड भी दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः केजीएमयू में शनिवार को रिसर्च शोकेस कार्यक्रम में भाग लेने मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन खोजने के प्रयास और सफलता की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी फैली तो देश के सभी संस्थान एकजुट हो गए. इसके बाद शुरू हुई वैक्सीन की खोज. किसी वैक्सीन की खोज के लिए कई चरणों में ट्रायल होता है. इसमें खरगोश, चूहा, बड़ा चूहा और फिर बंदर आते हैं. इसके बाद इंसानों पर ट्रायल होता है. जब को वैक्सीन के ट्रायल के लिए बंदरों का नंबर आया तो पता चला कि शहरों में बंदर ही नहीं हैं.

जानकारी देते भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव.
जानकारी देते भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव.

लॉकडाउन की वजह से शहर में भोजन न मिलने से सभी बंदर जंगलों की ओर चले गए हैं. बंदरों की कमी ने हमारी दुश्वारियां बढ़ा दीं. वन विभाग, एनीमल हैसबंडरी समेत कई विभागों से मदद मांगी मगर सफलता नहीं मिली.



कुछ देश वैक्सीन ट्रॉयल के लिए चीन से बंदर मंगा रहे थे. वहां बंदरों की ब्रीडिंग होती है. भारत ने तय किया कि चीन से बंदर नहीं मंगाए जाएंगे.

बड़ी मशक्कत के बाद कर्नाटका, महाराष्ट्र और तेलंगाना के जंगलों से 20 मकाऊ बंदर पकड़कर लाए गए. इसके बाद उनका एक्सरे व अन्य जांचें कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ेंः Swachh Survekshan 2021: काशी देश की बेस्ट गंगा टाउन...यूपी के 18 शहरों को मिले ये पुरस्कार




डॉ भार्गव के मुताबिक दुश्वारियां यहीं खत्म नहीं हुई. बंदरों को वैक्सीन तो लगा दी गई. समस्या यह खड़ी हुई कि अब ब्रांकोस्कोपी के माध्यम से कोरोना वायरस इन बंदरों के गले तक कौन पहुंचाए.

इसके लिए सेना के विशेषज्ञों से मदद मांगी गई. दो विशेषज्ञ मिलने के बाद बंदरों के गले में ब्रांकोस्कोपी के माध्यम से वायरस दाखिल किए गए.


बंदरों के शरीर में कोरोना वायरस चले गए. इसके 14 दिन बाद जांच कराई गई. जांच में वायरस का प्रभाव नहीं दिखा. इस नतीजे ने हमें उत्साहित कर दिया.

डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक 68 दिनों तक बंदरों की निगरानी की गई. उन्होंने बताया कि कोरोना से मुकाबले के लिए हमें स्वदेशी कोवैक्सीन मिल गई. यह वैक्सीन कोरोना से लड़ाई में बेहद कारगर साबित हुई. इस दौरान बेस्ट रिसर्च वाले केजीएमयू के चिकित्सकों को अवार्ड भी दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.