लखनऊ: 15 अगस्त 2019 को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. रात्रि के 12 बजने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस का आगाज हो चुका है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. अलग-अलग जिलों में कहीं स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई तो कहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान किया गया.
लखीमपुर खीरी: एबीवीपी परिषद के छात्रों शहर में निकाली तिरंगा यात्रा, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाये नारे
लखीमपुर खीरी के युवाओं ने स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में एक तिरंगा पदयात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के निर्देशन में परिषद के छात्रों द्वारा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान उत्साहित युवाओं ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये.
रायबरेली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद चौक में हुआ आयोजन, अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद चौक में 'शहीद संध्या' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जंग-ए-आज़ादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने देश के सपूतों के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए अहिंसा के आंदोलन को आज़ादी की लड़ाई में बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए उनके योगदान की चर्चा की.
वाराणसी: अखंड भारत की कामना के साथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ दीपदान
आजादी के 73 वें वर्ष के उत्सव के पूर्व संध्या पर काशी के भारत माता मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया. भारत माता की तस्वीर के सामने खड़े होकर लोगों ने भारत माता जय के उद्घोष के साथ में अखंड भारत को याद किया. कार्यक्रम आयोजक श्रीकांत सिंह ने बताया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष अखंड भारत की कामना के साथ 14 अगस्त को आजादी के पूर्व संध्या पर अति प्राचीन भारत माता मंदिर में दीप उत्सव मनाते हैं.
बदायूं: प्रशासन के तत्वाधान में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आजादी और जम्मू कश्मीर से धारा 370 और धारा 35A के हटने पर शानदार जश्न का मनाया गया. कार्यक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसमें आजादी के आंदोलन को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया.
प्रयागराज: तिरंगे से बने सामान बन रहे लोगों के आकर्षण का केंद्र
स्वतंत्रता दिवस की रौनक इस बार बाजारों में खूब देखने को मिल रही है. प्रत्येक देशवासी तिरंगे झंडे के साथ अपने को देखना चाहता है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक बाजार में लगी तिरंगे झंडे की दुकानों पर अपने अपने पसंद का सामान ले रहे हैं. एक तरफ जहां रक्षाबंधन का पर्व भी साथ होगा उसको ध्यान में रखते हुए तिरंगे झंडे से सजी राखियां भी दुकानों में देखने को मिली. बाजार में लगी दुकानों पर सबसे अधिक तिरंगे के बने हैंड बिल, स्टीकर, रिबन, टोपी और तिरंगे का कलावा लोगों के आकर्षण बने हुए हैं.
हाथरस: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में निकाली गई संदेश पदयात्रा
हाथरस में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस संदेश पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस संदेश पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों और शहर भर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. स्वतंत्र दिवस संदेश पदयात्रा के जरिए आयोजकों ने देश के लिए जान देने वाले शहीदों कोई याद कर शहर भर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
हमीरपुर: अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा
15 अगस्त की पूर्व संध्या पर अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा जिला मुख्यालय के विभिन्न इलाकों से होते हुए गोल चबूतरे पर संपन्न हुई. जहां पर इस यात्रा में शामिल सभी लोगों ने अखंड भारत के मानचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया. यात्रा में शामिल युवा जोश से भरे हुए दिखाई दिये.
लखनऊ: राजधानी में निकाली गई तिरंगा यात्रा, स्कूली बच्चों ने लगाये भारत माता की जय के नारे
रक्षाबंधन और 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर राजधानी में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशाल राखी बनाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. वहीं देशभक्ति के गीतों को भी सुनाया. राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद की पत्नी को किया गया सम्मानित
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में शायर एवं कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देशभक्ति के गीत गाए और शहीदों को नमन किया. कर्मचारी संघ की तरफ से कार्यक्रम की शुरुआत में असम के शहीद मेजर समीरूल हसन की पत्नी को वीरगाथा सम्मान देकर उनको सम्मानित किया. इसके साथ ही "साहित्य जवाहर सम्मान" के लिए सुप्रसिद्ध कवि डॉ रंगनाथ मिश्रा "सत्य" को तथा और उर्दू क्षेत्र में जाने माने शायर वासिम फारुकी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभावों को नवरत्न सेवा सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया.