ETV Bharat / state

सफाई कराने पहुंची नगर निगम टीम से अभद्रता - नगर निगम का सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सफाई कराने पहुंची नगर निगम की टीम से अभद्रता की गई. आरोप है कि पूर्व पार्षद के समर्थकों ने अपर नगर आयुक्त और सफाई कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया.

डॉ. अर्चना द्विवेदी
डॉ. अर्चना द्विवेदी
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊ: लखनऊ की अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को लाल कुआं वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया. आरोप है कि इस दौरान पूर्व पार्षद व उनके समर्थकों ने अपर नगर आयुक्त व सफाई कर्मचारियों से अभद्रता की.

कोविड-19 की रोकथाम को चलाया सफाई अभियान
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण लगातार फैल रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए लाल कुआं वार्ड में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत कई नालियों के ऊपर ठेले वालों ने कब्जा किया था. डॉ. द्विवेदी ने आरोप लगाया कि इस अतिक्रमण को हटवाने के दौरान पूर्व पार्षद अमित सोनकर व विशाल सोनकर के साथ आए 50 से अधिक लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों व मेरे साथ भी अभद्रता की और गाली-गलौज दी.

इंजीनियरों ने किया बचाव
अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मामला बढ़ता देख इंजीनियरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. पूर्व पार्षद ने नौकरी से हटवाने के साथ-साथ एससी-एसटी आयोग में मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी.

दर्ज कराऊंगी मुकदमा
अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मामले में विधिक राय ली जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा.

लखनऊ: लखनऊ की अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को लाल कुआं वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया. आरोप है कि इस दौरान पूर्व पार्षद व उनके समर्थकों ने अपर नगर आयुक्त व सफाई कर्मचारियों से अभद्रता की.

कोविड-19 की रोकथाम को चलाया सफाई अभियान
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण लगातार फैल रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए लाल कुआं वार्ड में सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत कई नालियों के ऊपर ठेले वालों ने कब्जा किया था. डॉ. द्विवेदी ने आरोप लगाया कि इस अतिक्रमण को हटवाने के दौरान पूर्व पार्षद अमित सोनकर व विशाल सोनकर के साथ आए 50 से अधिक लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों व मेरे साथ भी अभद्रता की और गाली-गलौज दी.

इंजीनियरों ने किया बचाव
अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मामला बढ़ता देख इंजीनियरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. पूर्व पार्षद ने नौकरी से हटवाने के साथ-साथ एससी-एसटी आयोग में मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी.

दर्ज कराऊंगी मुकदमा
अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मामले में विधिक राय ली जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.