लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election 2022) के चौथे चरण के नामंकन के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी ने मलिहाबाद से प्रत्याशी बदल दिया. पार्टी ने पहले इस सीट से रामकरन पासी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन आखिरी दिन समाजवादी पार्टी से विधायक रहे इंदल कुमार रावत को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इंदल पर जमीन कब्जाने के आरोप लगे थे. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव उनसे नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें मलिहाबाद से प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया. इससे नाराज इंदल कुमार रावत ने गुरुवार सुबह ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया.
राजधानी लखनऊ में नौ विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा सीटों के 12 घंटे के अंदर ही कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिए हैं. बुधवार देर रात लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट (Lucknow East assembly seat) से पंकज तिवारी का टिकट काटकर मनोज तिवारी को प्रत्याशी बना दिया गया. वहीं सुबह करीब 11:30 बजे मलिहाबाद विधानसभा सीट (Malihabad assembly seat) से रामकरन पासी की जगह इंदल कुमार रावत को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बुधवार देर रात ही इंदल रावत कांग्रेस मुख्यालय आए. चुपके से पार्टी ज्वाइन की और अपने साथ ही पार्टी का सिंबल भी लेकर चले गए थे. इंदल को प्रत्याशी घोषित किए जाने से मलिहाबाद में कांग्रेस पार्टी के प्रति काफी नाराजगी भी है. वहीं पूर्व विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदले जाने को लेकर पंकज तिवारी के समर्थकों में काफी गुस्सा है. उधर पूर्व विधानसभा सीट से ही टिकट मांग रहे आशुतोष मिश्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़े: UP Election 2022: BJP के खिलाफ वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे 'PM मोदी के हनुमान' चिराग पासवान
कांग्रेस पार्टी ने इंदल कुमार रावत को मलिहाबाद से प्रत्याशी घोषित किया है उन पर गरीबों की जमीन छीनने, उनका आशियाना कब्जा करने का आरोप है. इंदल कुमार रावत उनकी पत्नी, बेटे और भाई समेत 19 लोगों के खिलाफ जमीन कब्जा करने, मारपीट करने सहित कई धाराओं में मुकदमें भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं सलेमपुर की विजय लक्ष्मी गौतम
मड़ियांव में रहने वाली महिला ने पुलिस के पास केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की थी. 8 अगस्त 2021 की रात यह लोग उसके घर में घुस आए थे. आरोप ये भी था कि उस दौरान उसके और उसकी बेटियों के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो भी बनाया था. वायरल न करने को लेकर जमीन खाली करने की बात कही थी. 21अगस्त 2021 को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. यह मुकदमा राजधानी के जानकीपुरम थाने में दर्ज है. फिलहाल अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट देकर माननीय बनने का मौका दे दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप