लखनऊ : महंगाई के उतार-चढ़ाव के बीच आम आदमी के आर्थिक हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर काफी असर पड़ रहा है. सब्जियों की बात करें तो इसके दाम भी आसमान छूने लगे हैं.
ग्राहकों का कहना है कि सब्जियों की बात करें तो बाजार में ऐसी कोई भी सब्जी नहीं है जो 40 रुपया प्रति किलो से कम है. अधिकतर हरी सब्जियां 40 से 50 रुपये के बीच मिल रही हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग काफ़ी परेशान हो रहे हैं. दुकानदार अविनाश का कहना है कि 'जब से सब्जियों के दाम ज्यादा हुए हैं. ग्राहक कम आ रहे हैं. ग्राहकों के कम आने से नुकसान हो रहा है. कभी कभी तो लगाई गई रकम भी नहीं निकल पाती है. वंदना, मोनिका, मनीषा का कहना है कि सब्जियों के दाम ज्यादा होने से अर्थिक दिक्कतें आ रही हैं. अब गिनी चुनी सब्ज़ी ही खरीद रहे हैं.'
जानिए थोक मंडियों में सब्जी के दाम : परवल- 50 रुपये किलो, शिमला- 80 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 30 रुपये किलो, गाजर- 40 रुपये किलो, सेम- 80 रुपये किलो, लहसुन- 160 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 30 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लौकी- 15 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, टमाटर- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 60 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 160 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो.