लखनऊः ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय और देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले आवेदकों को अब काफी सहूलियत मिलने वाली है. अभी भी 90 दिन की वेटिंग चल रही है. अब परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट बढ़ा दिए जाएं.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों को अब स्लॉट की संख्या बढ़ जाने से ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. टाइम स्लॉट बढ़ने से अब लखनऊ में 110 लर्निंग लाइसेंस के बजाय 220 लर्निंग लाइसेंस बन सकेंगे. संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने बताया कि अब लखनऊ आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं.
अब 220 आवेदक अपने लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे. अभी तक कुल 110 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में 50 ड्राइविंग लाइसेंस के स्लॉट देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के लिए और 60 टाइम स्लॉट ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के लिए निर्धारित किए गए थे, लेकिन अब स्लॉट की संख्या बढ़ने से लोगों के समय पर लाइसेंस बन सकेंगे.
बता दें कि लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट बढ़ाए जाने के बाद अब परिवहन विभाग का यह भी प्लान है कि परमानेंट लाइसेंस के भी स्लॉट बढ़ा दिए जाएं. हालांकि अभी भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग अभी यह फैसला लेने से हिचकिचा भी रहा है. लखनऊ स्थित आरटीओ कार्यालय के कई कर्मचारी पहले से ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में परिवहन विभाग कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है, लेकिन लाखों की संख्या में अभी लाइसेंस ड्यू हैं. ऐसे में यह फैसला भी जल्द लिया जाएगा.