लखनऊ: मोहनलाल गंज विकास खंड के अंतर्गत गांव गोपाल खेड़ा के किसान ने मिसाल पेश की है. किसान राजेश सिंह ने तकनीक की सहायता से स्ट्रॉबेरी की खेती कर जिले का नाम रोशन किया है. राजेश सिंह राजधानी लखनऊ के पहले ऐसे किसान हैं, जिन्होंने ड्रिप इरिगेशन के जरिए स्ट्रॉबेरी की खेती की है.
किसान राजेश सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई अमेरिका से पढ़कर आया है. उसने तकनीक के जरिए व्यवसायिक खेती की शुरुआत की. राजेश के मुताबकि ड्रिप इरिगेशन के जरिए खेती करने के लिए उन्होंने पहले काफी लोगों से जानकारी इकट्ठा की और बिना किसी सरकारी सहायता के स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की.
तकनीक के जरिए खेती तो मुनाफा दोगुना
- मोहनलाल गंज के किसान ने खेती में मिसाल पेश की है.
- किसान राजेश सिंह ने ड्रिप इरिगेशन के जरिए स्ट्रॉबेरी की खेती की है.
- एक पौधे में लगभग 400 से 500 ग्राम स्ट्रॉबेरी पैदा होती है.
- 1 एकड़ में लगभग 10 से 12 टन उत्पादन होता है.
- ड्रिप इरिगेशन के जरिए मुनाफा 3 से 4 गुना बढ़ जाता है.
इसे भी पढें- लखनऊ महोत्सव में पहली बार मिलेगी 'हेलिकॉप्टर' सवारी, दिखेगा शहर का नजारा
किसान राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की है, जिसकी बुवाई सितंबर माह में शुरू की थी. एक पौधे में लगभग 400 से 500 ग्राम और पूरे 1 एकड़ में लगभग 10 से 12 टन का उत्पादन होता है, जिससे मुनाफा 3 से 4 गुना बढ़ जाता है.