लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर व लखनऊ समेत 22 ठिकानों पर उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसल्टेंटस लिमिटेड (UPICON ) से जुड़े ठेकेदारों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. मैनपावर सप्लाई करने के नाम पर करोड़ों की हेरा-फेरी करने के मामले में इनकम टैक्स की 24 टीमें छापेमारी कर रही हैं. लखनऊ में इनकम टैक्स की टीम यूपीकॉन के नामित निदेशक राजीव कुमार के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. यूपीकॉन के निदेशकों में एक निदेशक राज्य के कद्दावर आईएएस अधिकारी भी हैं. इनकम टैक्स के राडार पर आईएएस अधिकारी भी हैं.
इनकम टैक्स ने इससे पहले 18 जून को डिप्टी कमिश्नर उद्योग राजेश यादव, मंगलानी ग्रुप और गोल्डन बास्केट फर्म पर छापे मारकर करोड़ों रुपये सीज किए गए थे. बुधवार को वरिष्ठ नौकरशाहों के करीबी बताए जा रहे हैं. राजू चौहान और देशराज के ठिकानों पर कानपुर व लखनऊ में यूपीकॉन निदेशक राजीव कुमार के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, राजू चौहान व देशराज यादव डिप्टी कमिश्नर राजेश यादव व उनके परिवार के साथ हुए जमीनों के सौदे में सहयोगी थे. अभी भी इनके पास करोड़ों की जमीन है. प्रॉपर्टी डीलर के ज्यादातर ठिकाने कानपुर में पनकी एरिया में हैं. आयकर के छापे के बाद पूरे शहर में भू-माफिया और प्रॉपर्टी डीलर के यहां हड़कंप की स्थिति है.
आयकर अफसरों के साथ पनकी समेत कई अन्य थानों की फोर्स भी मौजूद है. कहा जा रहा है कि राजू चौहान और देशराज ने भी कई जमीनों पर अवैध कब्जा करके उन्हें बेचा था. अब पुलिस और आयकर के अफसरों ने गोपनीय रूप से मिली शिकायत के बाद छापा मारा है. बता दें कि मंगलवार को शहर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने श्री लगन साड़ी की कई फर्मों पर छापा मारा था.