ETV Bharat / state

आशाओं को हर महीने की सात तारीख तक दी जाए प्रोत्साहन राशि : डिप्टी सीएम - मंडलवार नोडल अफसरों की तैनाती

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया है कि आशा कार्यकर्ताओं को हर माह की सात तारीख तक मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान हर हाल में कर दिया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 8:16 AM IST

लखनऊ : नेशनल हेल्थ मिशन को प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने की सात तारीख तक मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान दिए जाने का निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को दिया. इसके लिए मंडलवार नोडल अफसरों की तैनाती की गई है. इसके बाद भी यदि मानदेय या प्रोत्साहन राशि वितरण में देरी हुई तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि 'नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सरकार व अफसरों की है.'

उन्होंने कहा कि 'एनएचएम के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की पहली से तीन तारीख के मध्य उपस्थिति एवं सेवा प्रदाता से बिल प्राप्त करें. प्रत्येक माह की सात तारीख तक वेतन जारी कर दिया जाए. यदि किसी कर्मचारी के वेतन भुगतान में कोई समस्या आ रही है तो संबंधित कर्मचारी को लिखित में अवगत कराएं. स्वयं समीक्षा करते हुये माह की नौ तारीख तक संलग्न प्रारूप पर वेतन निर्गत किये जाएं.'

आशाओं के लिए नोडल अफसर नामित : डिप्टी सीएम ने कहा कि 'एनएचएम के तहत तैनात आशाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि के नियमित अनुश्रवण के लिए राज्य स्तर पर नोडल नामित किये गए हैं. नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता कि सम्बन्धित जनपदों के समस्त मानव संसाधनों के नियमित मानदेय एवं दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि की नियमित समीक्षा करें. आख्या मानव संसाधन के महाप्रबन्धक को प्रत्येक माह की आठ तारीख तक उपलब्ध करायेंगे. महाप्रबन्धक मानव संसाधन प्राप्त सूचनाओं को एकत्र करेंगे. प्रत्येक माह की नौ तारीख तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे. आशाओं की प्रोत्साहन राशि के लिए अफसरों को नामित कर दिया गया है. इनमें प्रीति कुमारी को बरेली बस्ती, प्रयागराज एवं आजमगढ़, अजीत कुमार सिंह को अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर एवं देवीपाटन, डॉ. अनीता कुमारी को लखनऊ, गोरखपुर एवं अयोध्या, गौरव सहगल को वाराणसी, मिर्जापुर, कानपुर एवं झांसी, पदम सिंह को चित्रकूट, मेरठ एवं आगरा का चार्ज सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : जलकल विभाग की महिला कर्मचारी ने 3 सहकर्मियों पर लगाया गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ : नेशनल हेल्थ मिशन को प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने की सात तारीख तक मानदेय और प्रोत्साहन राशि का भुगतान दिए जाने का निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को दिया. इसके लिए मंडलवार नोडल अफसरों की तैनाती की गई है. इसके बाद भी यदि मानदेय या प्रोत्साहन राशि वितरण में देरी हुई तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि 'नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सरकार व अफसरों की है.'

उन्होंने कहा कि 'एनएचएम के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की पहली से तीन तारीख के मध्य उपस्थिति एवं सेवा प्रदाता से बिल प्राप्त करें. प्रत्येक माह की सात तारीख तक वेतन जारी कर दिया जाए. यदि किसी कर्मचारी के वेतन भुगतान में कोई समस्या आ रही है तो संबंधित कर्मचारी को लिखित में अवगत कराएं. स्वयं समीक्षा करते हुये माह की नौ तारीख तक संलग्न प्रारूप पर वेतन निर्गत किये जाएं.'

आशाओं के लिए नोडल अफसर नामित : डिप्टी सीएम ने कहा कि 'एनएचएम के तहत तैनात आशाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि के नियमित अनुश्रवण के लिए राज्य स्तर पर नोडल नामित किये गए हैं. नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता कि सम्बन्धित जनपदों के समस्त मानव संसाधनों के नियमित मानदेय एवं दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि की नियमित समीक्षा करें. आख्या मानव संसाधन के महाप्रबन्धक को प्रत्येक माह की आठ तारीख तक उपलब्ध करायेंगे. महाप्रबन्धक मानव संसाधन प्राप्त सूचनाओं को एकत्र करेंगे. प्रत्येक माह की नौ तारीख तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे. आशाओं की प्रोत्साहन राशि के लिए अफसरों को नामित कर दिया गया है. इनमें प्रीति कुमारी को बरेली बस्ती, प्रयागराज एवं आजमगढ़, अजीत कुमार सिंह को अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर एवं देवीपाटन, डॉ. अनीता कुमारी को लखनऊ, गोरखपुर एवं अयोध्या, गौरव सहगल को वाराणसी, मिर्जापुर, कानपुर एवं झांसी, पदम सिंह को चित्रकूट, मेरठ एवं आगरा का चार्ज सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें : जलकल विभाग की महिला कर्मचारी ने 3 सहकर्मियों पर लगाया गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.