लखनऊ: नेताजी सुभाषचंद्र बोस गर्ल्स पीजी डिग्री कॉलेज में डिजिटल इंडिया की तरफ से एक दिन की डिजिटल वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया. इस कार्यशाला के उद्घाटन में मुख्य अथिति के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह मौजूद रहे. वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज वोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोग्राम में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-भाजपा में युवा कार्यकर्ता बन सकता है प्रधानमंत्री: स्वतंत्र देव सिंह
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पंकज सिंह और डॉ नीरज वोरा ने दीप प्रज्जवलन कर इसका शुभारंभ किया. विधायक पंकज सिंह ने हजारों की संख्या में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए जागरूक होने के साथ ही डिजिटल माध्यमों की जानकारी देते हुए उनको बदलते समाज के साथ खड़े होने के लिए प्रेरित किया. इस प्रयोगशाला के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनुराधा तिवारी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किए. अनुराधा तिवारी ने बच्चों को डिजिटलीकरण की तरफ जागरूक करने और जानकारी देने के लिए प्रयोगशाला के बारे में जानकारी दी.