ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने किया रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ, नंबर पोर्टबिलिटी, ई-ट्रेड का भी आगाज - 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हमीरपुर, महोबा समेत कई जिलों में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना रहा.

etv bharat
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभांरभ
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:18 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने 11 से 17 जनवरी तक आयोजित 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने ई-ट्रेड और नंबर पोर्टेबिलिटी का भी आगाज किया. उन्होंने कहा कि करीब 200 स्कूल और कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब खोले जाएंगे, जो सड़क हादसों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे. साथ ही जिम्मेदारी होगी कि वे जिले में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करें और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएं. दुर्घटनाओं के जो आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, इससे उनमें भी कमी आएगी.

लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभांरभ.
इस मौके पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने नंबर पोर्टेबिलिटी का भी शुभारंभ किया. इसका फायदा यह होगा कि कोई भी वाहन स्वामी अपने पुराने वाहन का नंबर नए वाहन पर पोर्ट करा सकेंगे. इसके लिए उसे परिवहन विभाग की तरफ से निर्धारित फीस भरनी होगी और सीरीज शुरू होने के समय यह नंबर आसानी से बुक हो जाएगा. इस व्यवस्था से पुराना नंबर नए वाहन को मिल जाएगा और नया नंबर पुराने वाहन पर ट्रांसफर हो जाएगा.


ई-ट्रेड का किया शुभारंभ

  • इसके अलावा इस कार्यक्रम में ई-ट्रेड ऑनलाइन सेवा का भी शुभारंभ किया गया.
  • इसका फायदा यह होगा कि वाहन स्वामी को सर्टिफिकेट के लिए डीलर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • घर बैठे ही वाहन स्वामी ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट हासिल कर सकेगा.
  • सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कई स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने सुझाव रखे.

वहीं सड़क सुरक्षा पर काम कर रहीं तमाम संस्थाओं के पैनलिस्ट ने भी यहां पर अपने विचार व्यक्त किए. किस तरह से लोगों को जागरूक कर सड़क हादसों को रोका जा सकता है इसकी भी जानकारी दी. इसके अलावा परिवहन मंत्री के सामने इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तमाम सुझाव भी रखे और उम्मीद की है कि अगर इन सुझावों पर प्रदेश सरकार अमल करती है तो निश्चित तौर पर सड़क हादसों का जो ग्राफ बढ़ रहा है उसमें कहीं न कहीं कमी जरूर आएगी.

शनिवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है और उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है, जिसमें 4 बार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. 11 जनवरी को रोड सेफ्टी क्लब का भी शुभारंभ किया गया है. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट और नंबर पोर्टेबिलिटी व्यवस्था भी 11 जनवरी से शुरू की गई है.
अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री

जालौन: सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को जागरूक करने के लिए शनिवार को यूपी सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने चतुर्थ विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इसका शुभारंभ जालौन के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने दीप जलाकर किया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह की रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान लोगों ने पंपलेट, बैनर और हार्डिंग के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा नियम के संदेश को पहुंचाने का काम किया.

जालौन में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को किया गया जागरूक पर
  • उरई के झांसी रोड स्थित बीबीसी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • एडीएम प्रवीण कुमार ने सभी को यातायात का पालन करने के लिए आवश्यक बताया.

परिजनों को यातायात के प्रति बच्चों को जागरूक करना चाहिए और सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर नियमों का पालन करना चाहिए.
प्रमिल कुमार, एडीएम


हमीरपुर: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने छात्रों को यातायात नियमोंं पाठ पढ़ाया. सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए.
शनिवार को शुरू हुए 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन शुक्रवार को होगा. इस मौके पर सदर विधायक युवराज सिंह समेत परिवहन विभाग में तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

हमीरपुर में जिलाधिकारी ने छात्रों को यातायात के नियमों का पढ़ाया पाठ

महोबा: जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सभी बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित एआरटीओ मौजूद रहे.

महोबा में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को दिलाई गई शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 तारीख से लेकर 17 तारीख तक मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देना है. बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करे यदि आप कार चला रहे है तो सीट बेल्ट का प्रयोग करे और गाड़ी को अपने कंट्रोल में चलाए.

अवधेश कुमार तिवारी, जिलाधिकारी

मिर्जापुर: 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन स्कूटी रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया. रैली को पटेल चौक चौराहा से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 50 महिलाएं और बच्चियों ने पटेल चौक से रमई पट्टी तक हेलमेट लगाकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया. नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि जो महिलाएं सड़क पर चलती हैं हेलमेट लगाकर चलें. जब जीवन सुरक्षित रहेगा तभी हम स्वस्थ रहकर सड़क पर चल सकते हैं. परिवहन विभाग की इस पहल का हम स्वागत करते हैं.

मिर्जापुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन

केंद्र सरकार के निर्देश पर हर साल इसका आयोजन किया जाता है. यह 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. पूरे सप्ताह भर विभिन्न तरीकों से लोगों को यातायात नियमों का परिवहन विभाग पालन कराने के लिए हर दिन लोगों प्रेरित करेगा.
ओपी सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी

गोंडा: सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग तरह तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. शनिवार को 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग द्वारा बाइकोथान रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

गोंडा में परिवहन विभाग चला रहा जागरूकता अभियान
मुख्यालय के वेंकटाचार्य क्लब से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बाइकोथान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया.

रैली का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए. यही कारण है कि रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे लगाए जा रहे थे. लोगों से अपील है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
राजेश मौर्य, एआरटीओ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने 11 से 17 जनवरी तक आयोजित 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने ई-ट्रेड और नंबर पोर्टेबिलिटी का भी आगाज किया. उन्होंने कहा कि करीब 200 स्कूल और कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब खोले जाएंगे, जो सड़क हादसों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे. साथ ही जिम्मेदारी होगी कि वे जिले में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करें और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएं. दुर्घटनाओं के जो आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, इससे उनमें भी कमी आएगी.

लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभांरभ.
इस मौके पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने नंबर पोर्टेबिलिटी का भी शुभारंभ किया. इसका फायदा यह होगा कि कोई भी वाहन स्वामी अपने पुराने वाहन का नंबर नए वाहन पर पोर्ट करा सकेंगे. इसके लिए उसे परिवहन विभाग की तरफ से निर्धारित फीस भरनी होगी और सीरीज शुरू होने के समय यह नंबर आसानी से बुक हो जाएगा. इस व्यवस्था से पुराना नंबर नए वाहन को मिल जाएगा और नया नंबर पुराने वाहन पर ट्रांसफर हो जाएगा.


ई-ट्रेड का किया शुभारंभ

  • इसके अलावा इस कार्यक्रम में ई-ट्रेड ऑनलाइन सेवा का भी शुभारंभ किया गया.
  • इसका फायदा यह होगा कि वाहन स्वामी को सर्टिफिकेट के लिए डीलर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • घर बैठे ही वाहन स्वामी ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट हासिल कर सकेगा.
  • सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कई स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने सुझाव रखे.

वहीं सड़क सुरक्षा पर काम कर रहीं तमाम संस्थाओं के पैनलिस्ट ने भी यहां पर अपने विचार व्यक्त किए. किस तरह से लोगों को जागरूक कर सड़क हादसों को रोका जा सकता है इसकी भी जानकारी दी. इसके अलावा परिवहन मंत्री के सामने इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तमाम सुझाव भी रखे और उम्मीद की है कि अगर इन सुझावों पर प्रदेश सरकार अमल करती है तो निश्चित तौर पर सड़क हादसों का जो ग्राफ बढ़ रहा है उसमें कहीं न कहीं कमी जरूर आएगी.

शनिवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है और उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है, जिसमें 4 बार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. 11 जनवरी को रोड सेफ्टी क्लब का भी शुभारंभ किया गया है. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट और नंबर पोर्टेबिलिटी व्यवस्था भी 11 जनवरी से शुरू की गई है.
अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री

जालौन: सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को जागरूक करने के लिए शनिवार को यूपी सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने चतुर्थ विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इसका शुभारंभ जालौन के अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने दीप जलाकर किया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह की रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान लोगों ने पंपलेट, बैनर और हार्डिंग के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा नियम के संदेश को पहुंचाने का काम किया.

जालौन में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को किया गया जागरूक पर
  • उरई के झांसी रोड स्थित बीबीसी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • एडीएम प्रवीण कुमार ने सभी को यातायात का पालन करने के लिए आवश्यक बताया.

परिजनों को यातायात के प्रति बच्चों को जागरूक करना चाहिए और सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर नियमों का पालन करना चाहिए.
प्रमिल कुमार, एडीएम


हमीरपुर: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने छात्रों को यातायात नियमोंं पाठ पढ़ाया. सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाए.
शनिवार को शुरू हुए 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन शुक्रवार को होगा. इस मौके पर सदर विधायक युवराज सिंह समेत परिवहन विभाग में तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

हमीरपुर में जिलाधिकारी ने छात्रों को यातायात के नियमों का पढ़ाया पाठ

महोबा: जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सभी बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित एआरटीओ मौजूद रहे.

महोबा में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को दिलाई गई शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 तारीख से लेकर 17 तारीख तक मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देना है. बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करे यदि आप कार चला रहे है तो सीट बेल्ट का प्रयोग करे और गाड़ी को अपने कंट्रोल में चलाए.

अवधेश कुमार तिवारी, जिलाधिकारी

मिर्जापुर: 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन स्कूटी रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया. रैली को पटेल चौक चौराहा से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 50 महिलाएं और बच्चियों ने पटेल चौक से रमई पट्टी तक हेलमेट लगाकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया. नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि जो महिलाएं सड़क पर चलती हैं हेलमेट लगाकर चलें. जब जीवन सुरक्षित रहेगा तभी हम स्वस्थ रहकर सड़क पर चल सकते हैं. परिवहन विभाग की इस पहल का हम स्वागत करते हैं.

मिर्जापुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन

केंद्र सरकार के निर्देश पर हर साल इसका आयोजन किया जाता है. यह 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. पूरे सप्ताह भर विभिन्न तरीकों से लोगों को यातायात नियमों का परिवहन विभाग पालन कराने के लिए हर दिन लोगों प्रेरित करेगा.
ओपी सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी

गोंडा: सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग तरह तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. शनिवार को 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग द्वारा बाइकोथान रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

गोंडा में परिवहन विभाग चला रहा जागरूकता अभियान
मुख्यालय के वेंकटाचार्य क्लब से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बाइकोथान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया.

रैली का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए. यही कारण है कि रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे लगाए जा रहे थे. लोगों से अपील है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.
राजेश मौर्य, एआरटीओ

Intro:ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने किया रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ, नंबर पोर्टबिलिटी, ई-ट्रेड का भी हुआ आगाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने 11 से 17 जनवरी तक आयोजित 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन रोड सेफ्टी क्लब का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने ई-ट्रेड और नंबर पोर्टेबिलिटी का आगाज किया। लगभग 200 स्कूल और कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब खोले जाएंगे जो सड़क हादसों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे, साथ ही जिम्मेदारी होगी कि वे जिले में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करें और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएं, जिससे दुर्घटनाओं के जो आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं उनमें कमी आए।


Body:उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। भले ही पिछले साल की तुलना में मौतों के आंकड़े में कुछ कमी आई है, लेकिन घायलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बावजूद अभी भी सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं, ऐसे में अब परिवहन विभाग 200 स्कूल और कालेजों में रोड सेफ्टी क्लब खोलकर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने नंबर पोर्टेबिलिटी का भी शुभारंभ किया। इसका फायदा यह होगा कि कोई भी वाहन स्वामी अपने पुराने वाहन का नंबर नए वाहन पर पोर्ट करा सकेंगे। इसके लिए उसे परिवहन विभाग की तरफ से निर्धारित फीस भरनी होगी और सीरीज शुरू होने के समय यह नंबर आसानी से बुक हो जाएगा। पुराना नंबर नए वाहन को मिल जाएगा और नया नंबर पुराने वाहन पर ट्रांसफर हो जाएगा।


Conclusion:इसके अलावा इस कार्यक्रम में ई-ट्रेड ऑनलाइन सेवा का भी शुभारंभ किया गया। इसका फायदा यह होगा कि वाहन स्वामी को सर्टिफिकेट के लिए डीलर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही वह ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट हासिल कर सकेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कई स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने सुझाव रखे, वहीं सड़क सुरक्षा पर काम कर रहीं तमाम संस्थाओं के पैनलिस्ट ने भी यहां पर अपने विचार व्यक्त किए। किस तरह से लोगों को जागरूक कर सड़क हादसों को रोका जा सकता है इसकी भी जानकारी दी। इसके अलावा परिवहन मंत्री के सामने इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तमाम सुझाव भी रखे और उम्मीद की है कि अगर इन सुझावों पर प्रदेश सरकार अमल करती है तो निश्चित तौर पर सड़क हादसों का जो ग्राफ बढ़ रहा है उसमें कहीं न कहीं कमी जरूर आएगी।

बाइट: अशोक कटारिया:परिवहन मंत्री

आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है और उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसमें 4 बार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है जिससे हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा जाने बचा सकें। आज रोड सेफ्टी क्लब का भी शुभारंभ हुआ है। स्कूल और कॉलेजों में 200 रोड सेफ्टी क्लब खोले जाएंगे जो लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रेड सर्टिफिकेट और नंबर पोर्टेबिलिटी व्यवस्था भी आज से शुरू की गई है जिससे कोई भी अपने पुराने वाहन का नंबर नए वाहन पर ले सकता है। यानी कोई भी अपना लकी नंबर अब वाहन बेकार होने के बाद भी नए वाहन पर ले सकेगा। उसे कोई परेशानी नहीं होगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.