लखनऊ: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने महिलाओं को प्रदेश के पहले मदर फीडिंग सेंटर का तोहफा दिया है. कैसरबाग बस स्टेशन पर प्रदेश का पहला मदर फीडिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ. इसके बाद अब प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर इस तरह के सेंटर बनाए जाएंगे. इसके चलते अब माताएं बस स्टेशन पर बिना किसी झिझक के अपने शिशु को फीडिंग करा सकेंगी.
मदर फीडिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन
- परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कैसरबाग बस स्टेशन पर प्रदेश के पहले मदर फीडिंग सेंटर का शुभारंभ किया.
- फीडिंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि हमारे देश में मां की बड़ी इज्जत होती है.
- उन्होंने कहा कि बस स्टेशनों पर अभी तक जिन माताओं को अपने बच्चों को फीडिंग कराने में झिझक होती थी हमने उसे दूर किया है.
- फीडिंग सेंटर के अंदर पर्दे लगाए गए हैं, जिससे आराम से शिशु को फीडिंग कराई जा सके.
- यहां पर एक अधिकारी की तैनाती की जाएगी, जो फीडिंग सेंटर पर देख-रेख कर सकें. साथ ही फीडबैक लिया जाएगा.
- अगर किसी तरह की सुधार की गुंजाइश होगी तो फीडिंग सेंटर पर और भी सुधार किए जाएंगे.
- परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे 100 बस स्टेशनों पर इस तरह के सेंटर खोले जाएंगे.