ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: घूंघट की ओट में दावेदारी करने पहुंचीं महिलाएं - लखनऊ समाचार

इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर अपनी दावेदारी कर रही हैं. राजधानी लखनऊ में नामांकन के पहले दिन कई महिलाओं ने भागीदारी की. कई महिलाएं घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंचीं.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:21 PM IST

लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी के लिए महिलाओं ने भी दावेदारी की है. नामांकन के पहले दिन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. तमाम महिलाएं घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंचीं. सींवा गांव की एक महिला घूंघट में नामांकन करने पहुंची. उस महिला की प्रस्तावक उसकी जेठानी है. वहीं इस महिला को चुनाव लड़ा रही हैं.

पहले दिन कई महिलाओं ने किया नामांकन.
पहले दिन कई महिलाओं ने किया नामांकन.
एक ओर चुनाव और दूसरी ओर पर्दापंचायत का चुनाव लड़ने के लिए बुधवार को दावेदारी कर रही महिलाएं घूंघट की ओट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बीकेटी विकास खंड मुख्यालय पहुंची थीं. कई महिलाएं घूंघट ओढ़े कतार में दिखाई दीं. सींवा गांव की नेहा नाम की महिला अपनी देवरानी आरती को लेकर पर्चा दाखिला करने पहुंची. जेठानी नामांकन पत्र में प्रस्तावक भी हैं. वह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी देवरानी को वार्ड (61) से चुनाव लड़ा रही हैं. घूंघट ओढ़े पहुंची महिला ने नामांकन केंद्र पर अपना पर्चा दाखिल किया.युवती ने बीडीसी के लिए किया नामांकनशिवपुरी के वार्ड (33) से युवती सावित्री ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा भरा है. गांव की महिलाओं के साथ युवती ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उसके पिता उमराव खेती और मजदूरी करते हैं. परसहिया गांव की 22 वर्षीय युवती राखी ने भी वार्ड 93 से बीडीसी के लिये नामांकन किया है.बाहर न निकलने वाली महिलाओं ने भी किया नामांकनपर्दे में रहकर घर का कामकाज संभालने वाली महिलाओं ने घूंघट का ओट से ही प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं. ऐसी ही महिलाओं में पालपुर की गृहणी 12वीं पास अंजली सिंह हैं. वह अपने पति संजय के साथ नामांकन करने पहुंचीं और पर्चा दाखिल किया. ऐसी ही महिलाओं में हरधौरपुर से प्रधानी का चुनाव लड़ रही पद्मा सिंह ने अपना नामांकन किया. पहाड़पुर के पूर्व प्रधान संतोष की पत्नी ने अपने पति के साथ पहुंचकर नामांकन किया.पढ़ें- यहां मतदान से पहले ही जीत गए 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य

जांच के बाद मिला प्रवेश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नामांकन केंद्र में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ किया जा रहा है. नामांकन करने वालों को थर्मल स्कैनिंग करने और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया गया. नामांकन के लिए आने वाले दावेदारों और प्रस्तावकों को मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया गया.

प्रधानी के लिए पहले दिन 477 लोगों ने किया नामांकन
बीकेटी के निर्वाचन अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि पहले दिन नामांकन केंद्र पर प्रधान पद के लिए 477, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए 445 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 248 लोगों ने नामांकन किया. राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकासखंड मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए. पहले दिन पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर नामांकन में हिस्सेदारी की. नामांकन करने वालों में युवक और युवतियां भी शामिल रहीं.

लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी के लिए महिलाओं ने भी दावेदारी की है. नामांकन के पहले दिन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. तमाम महिलाएं घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंचीं. सींवा गांव की एक महिला घूंघट में नामांकन करने पहुंची. उस महिला की प्रस्तावक उसकी जेठानी है. वहीं इस महिला को चुनाव लड़ा रही हैं.

पहले दिन कई महिलाओं ने किया नामांकन.
पहले दिन कई महिलाओं ने किया नामांकन.
एक ओर चुनाव और दूसरी ओर पर्दापंचायत का चुनाव लड़ने के लिए बुधवार को दावेदारी कर रही महिलाएं घूंघट की ओट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बीकेटी विकास खंड मुख्यालय पहुंची थीं. कई महिलाएं घूंघट ओढ़े कतार में दिखाई दीं. सींवा गांव की नेहा नाम की महिला अपनी देवरानी आरती को लेकर पर्चा दाखिला करने पहुंची. जेठानी नामांकन पत्र में प्रस्तावक भी हैं. वह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी देवरानी को वार्ड (61) से चुनाव लड़ा रही हैं. घूंघट ओढ़े पहुंची महिला ने नामांकन केंद्र पर अपना पर्चा दाखिल किया.युवती ने बीडीसी के लिए किया नामांकनशिवपुरी के वार्ड (33) से युवती सावित्री ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा भरा है. गांव की महिलाओं के साथ युवती ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उसके पिता उमराव खेती और मजदूरी करते हैं. परसहिया गांव की 22 वर्षीय युवती राखी ने भी वार्ड 93 से बीडीसी के लिये नामांकन किया है.बाहर न निकलने वाली महिलाओं ने भी किया नामांकनपर्दे में रहकर घर का कामकाज संभालने वाली महिलाओं ने घूंघट का ओट से ही प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं. ऐसी ही महिलाओं में पालपुर की गृहणी 12वीं पास अंजली सिंह हैं. वह अपने पति संजय के साथ नामांकन करने पहुंचीं और पर्चा दाखिल किया. ऐसी ही महिलाओं में हरधौरपुर से प्रधानी का चुनाव लड़ रही पद्मा सिंह ने अपना नामांकन किया. पहाड़पुर के पूर्व प्रधान संतोष की पत्नी ने अपने पति के साथ पहुंचकर नामांकन किया.पढ़ें- यहां मतदान से पहले ही जीत गए 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य

जांच के बाद मिला प्रवेश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नामांकन केंद्र में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ किया जा रहा है. नामांकन करने वालों को थर्मल स्कैनिंग करने और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया गया. नामांकन के लिए आने वाले दावेदारों और प्रस्तावकों को मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया गया.

प्रधानी के लिए पहले दिन 477 लोगों ने किया नामांकन
बीकेटी के निर्वाचन अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि पहले दिन नामांकन केंद्र पर प्रधान पद के लिए 477, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए 445 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 248 लोगों ने नामांकन किया. राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकासखंड मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए. पहले दिन पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर नामांकन में हिस्सेदारी की. नामांकन करने वालों में युवक और युवतियां भी शामिल रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.