हैदराबादः यूपी का महासंग्राम यानी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 इस बार पूरी तरह से वर्चुअली लड़ा जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया की भूमिका काफी बढ़ गई है. हर दल अपनी सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की जुगत लगा रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर किस दल के पास सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर हैं.
सीएम योगी सबसे आगे
सोशल मीडिया पर सीएम योगी के फालोवर काफी हैं. अगर बात उनके टि्वटर हैंडल की कि जाए तो इस वक्त उन्हें 17.1 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. इसी के साथ ही फेसबुक पर 68 लाख लोग उनसे जुड़े हुए हैं.
अखिलेश यादव फेसबुक में आगे
अगर टि्वटर हैंडल की बात की जाए तो दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव के फालोवर हैं. टि्वटर पर उनके 15.5 मिलियन फालोवर हैं वहीं फेसबुक के मामले में अखिलेश यादव सीएम योगी से आगे हैं. फेसबुक पर उनसे 75 लाख लोग जुड़े हैं.
प्रियंका गांधी भी दमदार
टि्वटर हैंडल पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 4.4 मिलियन फालोवर हो गए हैं. उनके फालोवर की तादाद लगातार बढ़ रही है. यूपी चुनाव में उनके दमदार प्रदर्शन को यूजर काफी पसंद कर रहे हैं.
मायावती भी कम नहीं
टि्वटर हैंडल पर मायावती की भी दमदार उपस्थिति है. उनके 2.3 मिलियन फालोवर हो गए हैं. हालांकि इस बार के चुनाव में मायावती अपनी पुरानी स्टाइल में अभी तक नजर नहीं आई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी सक्रियता बढ़ते ही सोशल मीडिया पर उनके फालोवर भी बढ़ने लगेंगे.
असुद्दीन ओवैसी और संजय सिंह भी तेजी से बढ़ रहे
एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के टि्वटर हैंडल पर 2.1 मिलियन फालोवर हो चुके हैं. इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह के 1.8 मिलियन फालोवर हैं.
शिवपाल, चंद्रशेखर और चौधरी जयंत भी दमदार
टि्वटर हैंडल पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के 7.8 लाख, आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के 6.4 लाख और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के 1.63 लाख फालोवर हो चुके हैं. इसके अलावा सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के 97 हजार और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के 48 हजार फालोवर हैं.
सोशल मीडिया पर पार्टियों की ताकत
- यूपी बीजेपी
टि्वटर - 29 लाख
इंस्टाग्राम-78 हजार
फेसबुक- 49.14 लाख
- सपा
टि्वटर - 28.38 लाख
इंस्टाग्राम-24.73 लाख
यूट्यूब - 2.35 लाख
- यूपी कांग्रेस
टि्वटर - 4.06 लाख
इंस्टाग्राम-1.01 हजार
फेसबुक- 6.04 लाख
- बीएसपी
टि्वटर - 2.42 लाख
फेसबुक- 12 हजार
- आम आदमी पार्टी
टि्वटर - 8.01 लाख
इंस्टाग्राम-2.07 लाख
फेसबुक- 8.72 लाख
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ये भी पढ़ेंः अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान...