लखनऊः तांडव वेब सीरीज में विवादित दृश्य दिखाने के मामले में बुधवार को हजरतगंज पुलिस ने अमेजॉन प्राइम इंडिया कंपनी के चार बड़े अधिकारियों से बंद कमरे में लंबी पूछताछ की. इन सभी को हाल ही नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. पुलिस इस मामले में कंपनी की कंटेंट हेड, सीरीज के निर्माता, निर्देशक और लेखक से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
ये अधिकारी हुए पूछताछ में शामिल
अमेजन प्राइम इंडिया के चार प्रमुख अधिकारी फाइनेंस हेड निशांत बघेला, मार्केटिंग हेड मानस मल्होत्रा, प्रोडक्शन हेड गौरव गांधी और बिजनेस हेड भाविनी सेठ अपने वकील के साथ दोपहर 12.30 बजे हजरतगंज थाने पहुंचे. कंपनी के चाराें अधिकारियों से करीब 60 सवाल पूछे गए. इनमें कई सवालों के जवाब कंपनी के अधिकारियों ने बाद में देने के लिए बोल दिया. बयान दर्ज कराने के बाद सभी को डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा के सामने पेश किया गया. डीसीपी मध्य ने भी चारों से कई सवाल किए. प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक एसआईटी में अतिरिक्त निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, अभिषेक शुक्ला और दया शंकर द्विवेदी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः तांडव वेब सीरीज: अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा से दूसरी बार हुई पूछताछ
ये है मामला
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में कई विवादित दृश्य दिखाए गए थे. इस मामले में हजरतगंज के एसएसआई अमरनाथ यादव ने 18 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें अमेजन प्राइम इंडिया की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, निर्देशक अली अब्बास, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी सहित पांच को समाज में दुर्भावना फैलाने का आरोपी बनाया गया था. इस मामले में अपर्णा पुरोहित से एसआईटी दो बार पूछताछ कर चुकी है. तीसरी बार पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है.