लखनऊ : गोमतीनगर विस्तार के एक निजी होटल में हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से 30 नवंबर को अवध फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारों को नौशाद सम्मान से नवाजा जाएगा. यह सम्मान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से दिया जाएगा.
एसोसिएशन के संयोजक जफर नबी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गायक शान, संगीतकार मिठुन, सितारवादक संगीतकार इमरान खान, गायिका माहिरी बोस, गायिका प्रियंका बर्वे, अंतरा नन्दी, प्रशासनिक अधिकारी हरिओम और रंगकर्मी सुरेश शर्मा को नौशाद सम्मान से अलंकृत करेंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम करेंगे. इस अवसर पर माहिरी बोस गजलें सुनाएंगी तो प्रियंका बर्वे नौशाद के फिल्मी नगमों का रस बरसाएंगी, जबकि अंतरा नन्दी युवाओं को लुभाने वाले गीत प्रस्तुत करेंगी.
सुप्रसिद्ध गायिका अनन्दिता चटर्जी भी गीत पेश करेंगी. मध्य कमान के कमाण्डर और अन्य उच्चाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में फेस्टिवल में शरीक होंगे. इससे पहले भी हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से विख्यात सरोद वादक अमजद अली खां, संतूरवादक शिवकुमार शर्मा, अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमामालिनी, गायिका रेखा भारद्वाज, गायक सोनू निगम, तलत अजीज और रेखा सूर्य जैसे विश्वविख्यात कलाकारों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही स्कूली विद्यार्थियों और चिकन कला कारीगरों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुका है. गांधी जयंती पर विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से पर्यावरण और पर्यटन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी करा चुका है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ की ऐतिहासिक विरासतों पर चढ़ाया जा रहा सियासी रंग, खोती जा रही नवाबी दौर की रंगत