लखनऊ: राजभवन लखनऊ में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से बनाई गई गाय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस गाय के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली. गाय को सफेद और भगवा रंग के फूलों से तैयार किया गया है.
फूलों से तैयार किया गया सरकारी योजनाओं का स्लोगन
प्रदर्शनी में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी भी यहां पर दी गई है. फूलों के माध्यम से यहां तमाम तरह के स्लोगन बनाए गए हैं. जिसमें स्वच्छ भारत योजना का चश्मा और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखा गया है.
प्रदर्शनी में खास
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों राज्य सरकार की तरफ से निकाली गई गंगा यात्रा को भी फूलों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है. यहां पर गंगा नदी और भगवान शिव को भी फूलों से सजावट के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें गंगा को टच करते हुए जो जिले हैं, उनको भी यहां पर दिखाने की कोशिश की गई है. फूलों से शंख भी तैयार किए गए हैं, जो लोगों को खूब भा रहे हैं.
प्रदर्शनी में गाय को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वह सेल्फी लेकर इसे यादगार बनाना चाहते हैं. प्रदर्शनी देखने पहुंचीं स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वह हर साल इस प्रदर्शनी का इंतजार करती हैं. यहां हर वर्ष कुछ नया देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन