लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को संजय गांधी पीजीआई से आज छुट्टी मिल गई है. राज्यपाल राम नाईक अभी स्वस्थ हैं, उनके स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने आज डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया. बुधवार को राज्यपाल को हृदय रोग संबंधित शिकायतों के चलते पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें पेसमेकर भी लगाया गया.
हृदय रोग संबंधित थी शिकायत
- हृदय रोग संबंधित बीमारी से ग्रसित हुये थे राज्यपाल राम नाईक.
- राज्यपाल राम नाईक के पीजीआई में भर्ती होने के बाद सीएम योगी भी उनका हालचाल लेने पहुंचे थे.
- कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉक्टर पीके गोयल की देख-रेख में राज्यपाल का इलाज हो रहा था.
- आज डॉक्टरों ने राज्यपाल को उनकी हालत में सुधार को देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया.