लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अवध क्षेत्र के विस्तार की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. विस्तारकों की बैठक में अवध क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर सक्रियता बढ़ाने और चुनाव अभियान व अन्य चुनावी कार्यक्रमों को लेकर काम तेज करने की दिशा निर्देश-दिए गए. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी नए विस्तारकों के बनाने के काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के दिशा-निर्देश भी पार्टी नेताओं को दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक विस्तारक का चयन किया जाना है और विधानसभा क्षेत्रों में इन्हीं विस्तार के कंधों पर चुनाव के अभियान और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विस्तारक क्षेत्र में रहकर संगठन की मजबूती और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के कामकाज की मॉनिटरिंग करेंगे और जहां जो संगठन स्तर पर कमियां हैं, बूथ सत्यापन के काम होने हैं, वह सब जल्द पूरा कराया जाए. इसके अलावा चुनाव से जुड़े जो अभियान संचालित होने हैं या संगठन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनकी भी मॉनिटरिंग विस्तारकों के स्तर पर की जानी है.
विस्तारक अभियान के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने अवध क्षेत्र के सभी 82 विधानसभा क्षेत्रों में जल्द से जल्द विस्तारक बनाए जाने के काम को पूरा किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस काम को आने वाले 1 महीने में पूरा किया जाना है, इससे समय रहते सभी प्रकार के अभियान और कार्यक्रमों को विधानसभा क्षेत्रों में संचालित कराया जा सके. यूपी भाजपा मुख्यालय में भी संगठन मजबूती और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी एक बैठक प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित हुई, जिसमें पार्टी नेताओं को चुनावी अभियान और कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक चलाए जाने के दिशा-निर्देश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तरफ से दिए गए.
इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह संगठन महामंत्री कर्मवीर, अवध क्षेत्र के प्रभारी व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक व अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा की रणनीति के फिर 'खेवनहार' बनेंगे पन्ना प्रमुख