लखनऊः भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जिसे लेकर पार्टी मुख्यालय पर आज सभी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित दोनों उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों के भी उपस्थित होने की संभावना है.
भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन के कामकाज को और अधिक मजबूत करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पार्टी मुख्यालय पर सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में सुनील बंसल,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. जहां लोकसभा चुनाव को केंद्र बिंदु में रखते हुए संगठन की मजबूती पर पूरा फोकस रहेगा. और बूथ सशक्तिकरण अभियान पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- बलिया में अग्निपथ योजना का विरोध, ट्रेन में लगायी आग, पुलिस ने भांजी लाठियां
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह जिम्मेदारी पार्टी के सांसदों को ही दी जाएगी. इससे उनके संसदीय क्षेत्रों के सभी बूथों पर कार्यकर्ता सक्रियता के साथ काम करेंगे.जिससे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके अलावा बैठक के माध्यम से पार्टी के सांसदों को कई अन्य टास्क भी देने की जानकारी दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप