लखनऊ: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसके बाद रविवार सुबह 7:00 बजे से ही लोग अपने घरों में रहे. कोई भी सड़कों पर नहीं निकला. बाजार, बस अड्डे,रेलवे स्टेशनों हर जगह सन्नाटा पसरा रहा.
कानपुर: शहर के व्यस्ततम से व्यस्ततम चौराहे भी आज खाली पड़े हुए हैं. सड़कों पर आज पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद दिख रही है. सुबह से ही डीएम, एसएसपी और सभी जोनों के एसपी सभी अलग-अलग जगह सुबह से ही दौरे पर हैं. कानपुर के वेतन चौराहे, बड़े चौराहे पर एसपी पुलिस वालों को निर्देशित करते हुए दिखाई दिए.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन, शासन ने जारी किए जरूरी निर्देश
मुरादाबाद: जनपद में सुबह से ही कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. दोपहर के वक्त दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. आम तौर पर कटघर क्षेत्र स्थित रोडवेज बस अड्डे पर अन्य दिनों में ट्रैफिक जाम के हालात नजर आते है, लेकिन आज सड़क से लेकर बस अड्डे तक सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर ड्यूटी करते नजर आए. जनता कर्फ्यू को लेकर पुलिस जहां लोगों को जागरूक करती नजर आई, वहीं पुलिस मित्र भी मोहल्लों में जाकर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहें है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 29 पर पहुंचा आंकड़ा
बांदा: जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का लोगों का भरपूर समर्थन देखने को मिला. यहां पर हर जगह सन्नाटा पसरा रहा और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. शहर हो या गांव हर जगह सड़कें सुनसान पड़ी हैं लोग जनता कर्फ्यू का सहयोग कर रहे हैं.
बांदा शहर के उन तमाम जगहों में जहां रोजाना हजारों की तादात में लोगों का जमावड़ा रहता है. वहां पर आज पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है. चाहे रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन, मुख्य बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहे हर जगह सिर्फ और सिर्फ सन्नाटा ही देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें:- यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन, शासन ने जारी किए जरूरी निर्देश