लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक इमामबाड़े पर कोरोनावायरस का असर अभी भी कम नहीं हुआ. कोरोना संक्रमण के डर से यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी हो गई है. जिसकी वजह से यहां के दुकानदार और बग्घी चला कर अपनी जीविका चलाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
रोजी-रोटी पर असर
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बग्घी चलाने वाले मोहम्मद राशिद का कहना है कि कोरोना के कारण यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है. इस वजह से हम लोगों की रोजी-रोटी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. मोहम्मद राशिद का कहना है कि पर्यटकों के न आने के कारण बहुत लोगों को समस्या हो रही है.
इमामबाड़े पर लगता था पर्यटकों का मेला
इमामबाड़ा देखने आए पर्यटक सौरभ का कहना है कि पहले बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर आते थे और दिन भर इस इमामबाड़े पर गुजारते थे. जब से कोरोना का संक्रमण फैला, यहां पर कोई नहीं आता है. अब दूर-दूर के लोग ही यहां पर आते हैं और निश्चित रूप से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी भी आई है.
लखनऊ के ऐतिहासिक इमामबाड़े पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का मेला लगता था, लेकिन पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण फैलने के साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है. इस वजह से इमामबाड़े के भरोसे जीवन यापन करने वाले लोगों को अपनी अजीविका चलाने में काफी समस्या हो रही है.