लखनऊ: लगातार निजी अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में कोरोना संदिग्ध मरीजों के मिलने पर इमारतों को सील किया गया है. सील करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर को दोबारा शुरू करने का अनुरोध किया है.
सील अस्पताल को खोलने की दे अनुमति
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से हमने जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि निजी अस्पतालों को सील करने के बजाय उन्हें सैनिटाइज करने के बाद मरीजों के इलाज की अनुमति दी जाए.
प्राइवेट अस्पतालों के बने नोडल सेंटर
निजी अस्पतालों के लिए नोडल सेंटर बना दिया जाए ताकि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज निजी अस्पतालों में आता है तो वह उन्हें नोडल सेंटर पर भेज सकें.