ETV Bharat / state

आईएमए का ऐलान, लखनऊ में 2 अप्रैल को निजी अस्पताल रहेंगे बंद

राजधानी लखनऊ में आईएमए ने हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में 2 अप्रैल को सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे.

लखनऊ में हड़ताल.
लखनऊ में हड़ताल.
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊ: राजस्थान में महिला डॉक्टर मौत से देशभर के डॉक्टरों में उबाल है. लिहाजा, लखनऊ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी शनिवार को लखनऊ में हड़ताल का एलान किया. जिसकी वजह से राजधानी के सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे. आईएमए के मुताबिक इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी.


आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन ने कहा कि डॉक्टर्स के उत्पीड़न एवं सामाजिक हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इसके तहत राज्य व लखनऊ में आईएमए से जुड़े डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेंगी. अस्पताल की ओपीडी, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर सभी बंद रहेंगे. ऐसे में हजारों मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.


आईएमए के देर शाम हड़ताल के बाद सीएमओ ने सभी अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं तक में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. आईएमए में 15 00 के करीब चिकित्सक मेंबर हैं. इसमें 750 सौ से अधिक प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर हैं. ऐसे में ज्यादातर प्राइवेट अस्पताल बंद रहने की आशंका है, जिसका बोझ सरकारी अस्पतालों पर पड़ना तय है.

इसे भी पढ़ें-Lady Doctor Suicide Case: शनिवार को जयपुर के निजी अस्पतालों में बंद रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं

क्या है मामला?: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट स्थित निजी हॉस्पिटल में 28 मार्च 2022 को सिजेरियन डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों और स्थानीय नेताओं ने मिलकर अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इसके बाद अस्पताल संचालक दंपति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की जांच और नेताओं के हंगामे से प्रताड़ित हॉस्पिटल संचालक डॉ अर्चना शर्मा ने अगले दिन सुसाइड (Dausa Lady Doctor Suicide Row) कर लिया. इस खबर के सामने आने के बाद दौसा सहित प्रदेश के सभी चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों में आक्रोश व्याप्त है. डॉ. अर्चना के समर्थन में लखनऊ में भी निजी चिकित्सकों ने शनिवार यानी 2 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान किया है.

लखनऊ: राजस्थान में महिला डॉक्टर मौत से देशभर के डॉक्टरों में उबाल है. लिहाजा, लखनऊ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी शनिवार को लखनऊ में हड़ताल का एलान किया. जिसकी वजह से राजधानी के सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे. आईएमए के मुताबिक इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी.


आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन ने कहा कि डॉक्टर्स के उत्पीड़न एवं सामाजिक हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में देशव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इसके तहत राज्य व लखनऊ में आईएमए से जुड़े डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेंगी. अस्पताल की ओपीडी, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर सभी बंद रहेंगे. ऐसे में हजारों मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.


आईएमए के देर शाम हड़ताल के बाद सीएमओ ने सभी अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं तक में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. आईएमए में 15 00 के करीब चिकित्सक मेंबर हैं. इसमें 750 सौ से अधिक प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर हैं. ऐसे में ज्यादातर प्राइवेट अस्पताल बंद रहने की आशंका है, जिसका बोझ सरकारी अस्पतालों पर पड़ना तय है.

इसे भी पढ़ें-Lady Doctor Suicide Case: शनिवार को जयपुर के निजी अस्पतालों में बंद रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं

क्या है मामला?: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट स्थित निजी हॉस्पिटल में 28 मार्च 2022 को सिजेरियन डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों और स्थानीय नेताओं ने मिलकर अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इसके बाद अस्पताल संचालक दंपति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की जांच और नेताओं के हंगामे से प्रताड़ित हॉस्पिटल संचालक डॉ अर्चना शर्मा ने अगले दिन सुसाइड (Dausa Lady Doctor Suicide Row) कर लिया. इस खबर के सामने आने के बाद दौसा सहित प्रदेश के सभी चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों में आक्रोश व्याप्त है. डॉ. अर्चना के समर्थन में लखनऊ में भी निजी चिकित्सकों ने शनिवार यानी 2 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.