लखनऊ : सुल्तानपुर रोड पर तिरंगा झंडा लगाकर एक सात मंजिला बिल्डिंग में अवैध निर्माण किया जा रहा था. अफसर जब यहां पहुंचे तब मौके पर लोग जरूरी कागजात नहीं दे सके. इसके बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिल्डिंग को सील कर दिया. सैकड़ों की संख्या में फ्लैट इस बिल्डिंग में बनाए जा रहे थे. सील करने के बाद इस बिल्डिंग को गोसाईगंज थाने की अभिरक्षा में दे दिया गया है. लोगों से यहां फ्लैटों को न खरीदने और बेचने की अपील की गई है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने मंगलवार को सुल्तानपुर रोड पर एक अवैध ग्रुप हाउस निर्माण सील किया. लंबे समय से यहां पर बिल्डर को अवैध निर्माण रोकने की चेतावनी दी जा रही थी. चेतावनी सुनने के बावजूद निभाने की रोका गया तो आखिरकार लखनऊ विकास प्राधिकरण नहीं है बड़ी कार्रवाई कर दी है.
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वैभव बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगंज के सरसवां गांव में गाटा संख्या-624, 625, 626 व 628 पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए निर्माण करवाया जा रहा था. लगभग 3120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के निर्माण के लिए पूर्व निर्मित बेसमेंट के ऊपर भूतल पर आरसीसी काॅलम का निर्माण किया जा रहा था. इसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-559/2019 चल रहा था. इस वाद में विहित न्यायालय द्वारा प्रश्नगत स्थल को सील किए जाने के आदेश पारित किए गए थे. आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व क्षेत्रीय थाने की पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण को सील किया गया.