ETV Bharat / state

8 फरवरी से आयोजित होंगी IGNOU की सत्रांत परीक्षा

लखनऊ के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की सत्रांत परीक्षाएं 8 फरवरी से शुरू होंगी. इग्नू की परीक्षाएं 13 मार्च तक चलेंगी.

8 फरवरी से आयोजित होगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा
8 फरवरी से आयोजित होगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 12:52 PM IST

लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की सत्रांत परीक्षाएं 8 फरवरी से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 8 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी. यह परीक्षाएं दो पाली में कराई जाएंगी. प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. IGNOU ने कुल 837 परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाए हैं. इनमें 104 केंद्र जेलों में बंदियों हेतु भी स्थापित किए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर एक बार में सिर्फ 250 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे.

क्षेत्रीय निदेशक ने दी जानकारी

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सत्रांत परीक्षा हेतु अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से आधे घंटे पूर्व पहुंचना होगा. क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि लखनऊ में IGNOU की परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र तेलीबाग, श्री जय नारायण डिग्री कॉलेज चारबाग और लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज गोलागंज है. इसके अतिरिक्त इग्नू की परीक्षाएं बलरामपुर, झांसी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहगढ़, गोरखनाथ, बरेली, पुखरायां ललितपुर, अयोध्या और रायबरेली में आयोजित की जाएंगी.

कोविड-19 का करें पालन

इसके अलावा जेल के बंदियों के लिए मॉडल जेल लखनऊ, जिला जेल शाहजहांपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, झांसी और केंद्रीय कारागार बरेली में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. डॉक्टर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 परिस्थितियों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन विशेष रूप से ध्यान में रखा जाएगा. साथ ही कक्ष नियंत्रकों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के पालन और कोविड-19 संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन की सलाह दी.

इग्नू की वेबसाइट से प्राप्त करें जानकारी

सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र IGNOU की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लेकर जाएं. सभी परीक्षार्थियों को इग्नू द्वारा निर्गत परिचय पत्र लाना आवश्यक है. रविवार को परीक्षार्थियों की विशेष सहायता हेतु वृंदावन योजना क्षेत्र लखनऊ कार्यालय में एक विशेष हेल्प डेस्क बनाई गई है.

लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की सत्रांत परीक्षाएं 8 फरवरी से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 8 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी. यह परीक्षाएं दो पाली में कराई जाएंगी. प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. IGNOU ने कुल 837 परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाए हैं. इनमें 104 केंद्र जेलों में बंदियों हेतु भी स्थापित किए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर एक बार में सिर्फ 250 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे.

क्षेत्रीय निदेशक ने दी जानकारी

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सत्रांत परीक्षा हेतु अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से आधे घंटे पूर्व पहुंचना होगा. क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि लखनऊ में IGNOU की परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र तेलीबाग, श्री जय नारायण डिग्री कॉलेज चारबाग और लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज गोलागंज है. इसके अतिरिक्त इग्नू की परीक्षाएं बलरामपुर, झांसी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहगढ़, गोरखनाथ, बरेली, पुखरायां ललितपुर, अयोध्या और रायबरेली में आयोजित की जाएंगी.

कोविड-19 का करें पालन

इसके अलावा जेल के बंदियों के लिए मॉडल जेल लखनऊ, जिला जेल शाहजहांपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, झांसी और केंद्रीय कारागार बरेली में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. डॉक्टर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 परिस्थितियों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन विशेष रूप से ध्यान में रखा जाएगा. साथ ही कक्ष नियंत्रकों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के पालन और कोविड-19 संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन की सलाह दी.

इग्नू की वेबसाइट से प्राप्त करें जानकारी

सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मीना कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र IGNOU की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लेकर जाएं. सभी परीक्षार्थियों को इग्नू द्वारा निर्गत परिचय पत्र लाना आवश्यक है. रविवार को परीक्षार्थियों की विशेष सहायता हेतु वृंदावन योजना क्षेत्र लखनऊ कार्यालय में एक विशेष हेल्प डेस्क बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.