लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र की एक घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां, एक महिला आईजी कार्यालय (IG Office) शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन उसको गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया. महिला पर एक आठ साल के बच्चे के साथ अश्लीलता करना और उसके प्राइवेट पार्ट में लात मारने का आरोप था. इस प्रकरण में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. आरोपी महिला मंगलवार को आईजी कार्यालय पर शिकायती पत्र लेकर पहुंची थी. उसका आरोप है कि संबंधित बच्चे के परिजन अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं. हालांकि, उसको खुद की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं थी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला नेहा मंगलवार को बच्चे के घरवालों के खिलाफ धमकी और मारपीट का आरोप लगाकर आइजी रेंज कार्यालय में शिकायती पत्र और मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची थी, लेकिन आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने फरियादी महिला की बात सुनने के बाद संबंधित थाने से पूरी जानकारी हासिल की. उसी दौरान मालूम कि महिला पर पहले ही पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है, लेकिन यह महिला अपने बचाव में पीड़ित बच्चे के परिजनों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए दबाव बनाने के लिए शिकायती पत्र लेकर आई है, जिसके बाद आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने उस महिला को गिरफ्तार करते हुए कारागार भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-किशोर के निजी अंग में भर दी प्रेशर एयर, नाबालिग मजदूर से हुआ था मामूली विवाद
आइजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह की माने तो नेहा नामक महिला के खिलाफ पहले से ही मलिहाबाद थाने में पाक्सो की धाराओं में (POCSO Act filed against woman) मुकदमा दर्ज है. महिला के खिलाफ उसके पड़ोस में रहने वाले परिवार ने अपने बच्चे के साथ अश्लीलता करना और उसके प्राइवेट पार्ट पर लात करने जैसा आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. महिला की क्रूरता का शिकार बच्चा अस्पताल में भी भर्ती रहा. आईजी रेंज का कहना है कि आरोप महिला नेहा उल्टा पीड़ित परिवार के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय पहुंची थी.