लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कोरोना के खौफ के चलते अपनी वसीयत में बड़ा एलान कर दिया है. रिजवी ने कहा की अगर उनकी मौत इस कोरोना वायरस के चलते हो, तो उन्हें दफनाने की जगह जला दिया जाए और उनकी राख को कब्र में गाड़ दिया जाए. इसके साथ ही रिजवी ने शिया वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली सभी जगहों को कोरोना से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.
वसीम रिजवी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि हर धर्म से ऊपर देश है. साथ ही कहा कि हिंदुस्तान और इस्लाम से ऊपर है इंसानियत. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के ऊपर कोरोना जैसी महामारी का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपने अधीन सभी धार्मिक स्थलों पर पब्लिक गैदरिंग पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही समस्त मुत्तवलियों को हिदायत जारी की है कि कोई भी आने वाले व्यक्ति को बिना हाथ धुलाए अंदर नहीं जाने दिया जाए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर: योगी सरकार का बड़ा एलान, 20 लाख श्रमिकों को 1 हजार रुपये देगी भत्ता
रिजवी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने वसीयत कर दी है कि अगर कभी भी कोरोना जैसी बीमारी का मैं खुद शिकार हो जाऊं तो डॉक्टरों की सलाह लेकर पहले मेरी बॉडी को जला दिया जाए, उसके बाद मेरी राख को दफना दिया जाए. वसीम रिजवी का कहना है कि कोई भी इंसान जब मरता है तब उसके अमाल अल्लाह के पास जाते है और उसका शरीर दुनिया में ही रह जाता है.