लखनऊ : प्रदेश के सभी 70 जिलों में बने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को स्मार्ट बनाने की योजना शुरू की गई. इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग सभी डायट में इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब की स्थापना करेगा. इन लैब की स्थापना के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रत्येक 26 लाख 50 हजार रुपये खर्च करेगा. जिले में प्रत्येक डायट में बनने वाली इन आईसीटी लैब में 30-30 कंप्यूटर लगाए जाएंगे. इस लैब का निर्माण आधुनिक शिक्षा के साथ ही शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के लिए किया जाएगा.
बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के माध्यम से अपने शिक्षकों का समय समय पर ट्रेनिंग आयोजित करता है. अभी तक यह ट्रेनिंग एक वर्कशॉप के तौर पर सभी जिलों में बने डायट में आयोजित होती है, लेकिन अब इसे मौजूदा आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा.
डीएलएड प्रशिक्षु और शिक्षक ले सकेंगे ट्रेनिंग
बेसिक शिक्षा विभाग आईटीसी लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करना है. यहां पर शिक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां कराई जाती हैं. इन सभी गतिविधियों की गुणवत्ता पूर्ण विवरण के लिए आधुनिक लैब की स्थापना की जा रही है. परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समय-समय पर विभाग की ओर से कई चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इन परीक्षाओं के लिए सभी शिक्षकों को अपने जिले के डायट पर जाना पड़ता है. डायट में आईसीटी लैब बनने से यहां प्रशिक्षण के लिए आने वाले शिक्षकों व डीएलएड प्रशिक्षुओ को ऑनलाइन ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना की 66 परियोजनाएं के 6491 आवासों का निर्माण निरस्त