लखनऊ: राजधानी में बीते सोमवार को कोरोना का एक मरीज सामने आया. इसके बाद मरीज के कांटेक्ट की ट्रेसिंग की गई. वह मरीज आईसीआईसीआई बैंक में गया था, जिसके बाद बैंक को 14 दिन के लिए सील कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को और उनके संपर्क में आए सार्वजनिक स्थानों पर खास नजर रख रहा है. इसके तहत बीते सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज सामने आया.
मरीज से बातचीत के माध्यम से पता चला कि मरीज बीते दिनों आईसीआईसीआई बैंक में गया था, जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ही आईसीआईसीआई बैंक को सील कर दिया.
बैंक के सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन करने के लिए बोला गया है. साथ ही आईसीआईसीआई बैंक में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक को 14 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.