लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी नीतीश्वर कुमार को मिली है. 1996 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी नीतीश्वर कुमार इस समय केंद्र में सदस्य सचिव, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में तैनात थे.
महत्वपूर्ण बिंदु
- नीतीश्वर कुमार 1996 बैच के हैं आईएएस अधिकारी.
- तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं नीतीश्वर कुमार.
- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव बनेंगे नीतीश्वर कुमार.
- यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं नीतीश्वर कुमार
यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी नीतिश्वर कुमार बेहद तेज तर्रार अफसर माने हैं. वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी सहित अन्य तमाम महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी पार्ट-वन की 2014 में जब सरकार बनी और मनोज सिन्हा केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए थे, तब आईएएस नीतीश्वर कुमार उनके ओएसडी बनाए गए थे. अब जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उप राज्यपाल बनाया गया है तो उनकी पसंद के अनुसार आईएएस नीतीश्वर कुमार को उनका प्रमुख सचिव बनाने का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : मनोज सिन्हा ने उपराज्यपाल के रूप में ली शपथ
आईएएस नीतीश्वर कुमार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का प्रमुख सचिव नियुक्त किए जाने का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी किया गया है. उन्हें जल्द ही जम्मू-कश्मीर राजभवन जाकर प्रमुख सचिव का पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.