लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में नए सचिव की तैनाती की है. प्रतीक्षारत आईएएस अफसर अमित गुप्ता को राज्य सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पद पर तैनात किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस समय खुद मोर्चा संभाल लिया है. वह अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री समेत दोनों विभागों के प्रमुख सचिव को भी प्रदेश के अन्य संस्थानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की ढिलाई बरती जाए.