लखनऊ: राजधानी के दुबग्गा थाने के उमरवाल (Umarwal of Dubagga police station) में भैयादूज पर मायके गई पत्नी के नहीं लौटने से नाराज पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जब सुबह देर तक रंजीत कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने आवाज दी, जवाब न आने पर थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचते ही दरवाजा तोड़ा तो साड़ी के फंदे के सहारे शव लटका मिला. पुलिस के मुताबिक, पास में रखे मोबाइल का कैमरा ऑन था, जिसमें हैरान कर देने वाला 16 मिनट 50 सेकंड का वीडियो मिला. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के मुताबिक, रंजीत यादव भैया दूज के दिन अपनी पत्नी शिवानी और अपने 2 वर्ष बेटे अभी को साथ लेकर समाधान पुरवा ससुराल गया था. दो दिन बाद जब रंजीत शनिवार की देर रात आकर चुपचाप अपने कमरे में चला गया और बरामदे वाले कमरे में भी ताला मार लिया. जब रंजीत सुबह देर तक नहीं उठा तो दरवाजा खटखटाया उसको फोन पर कॉल की कोई जवाब नहीं मिला. इस पर पुलिस को सूचना दी गई.
वीडियो बना लगाई फांसी
इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो रंजीत का शव लटकता मिला. रंजीत के मोबाइल का कैमरा ऑन था, जिसमें 16 मिनट 50 सेकंड की वीडियो मौजूद थी. इसमें रंजीत फांसी लगाता दिखाई दिया. वीडियो के मुताबिक रंजीत ने साड़ी का फंदा गले में डाल कर स्टूल पैर से खिसका दिया. फांसी पर झूलने के 9 मिनट 8 सेकंड तक उसकी तेज आवाज और सांसे चलती रहे. उसके बाद उसकी सामसे थम गई.
नशे का आदि था रंजीत
इंस्पेक्टर ने बताया दोनों कमरों का ताला तोड़कर रंजीत शव को बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक रंजीत नशे का आदि था, जिसमें रंजीत के पास से गांजे की पुड़िया मिली है. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस की जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है. पत्नी शिवानी मायके से क्यों वापस नहीं आई. इसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी.